IND-W vs SL-W, Final: श्रीलंका (Sri Lanka) में चल रहे महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) में रोजाना कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. महिला एशिया कप 2024 की फाइनलिस्ट मिल गई हैं. भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team), श्रीलंका राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Women Cricket Team) ने फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आज यानी 28 जुलाई को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला (Dambula) में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. Dambulla Weather & Pitch Report: महिला एशिया कप के भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मैच का खेल बिगड़ेगी बारिश? यहां जानें कैसी रहेगी दांबुला की मौसम और पिच का मूड
यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की नजर आठवें खिताब पर होगी, जबकि श्रीलंका की टीम पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा करना चाहेगी. टूर्नामेंट में अब तक दोनों ही टीमों का प्रदर्शन शानदार रहा है. दोनों ही टीमों ने अब तक हार क मुंह नहीं देखा है.
भारतीय महिला टीम में कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और रेणुका सिंह जैसी खिलाड़ी शामिल हैं, जो अब तक टीम की शीर्ष प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ी रही हैं. उन्हें उम्मीद होगी कि वे अपना वही प्रदर्शन जारी रखेंगी. दूसरी ओर, चमारी अथापथु श्रीलंका के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी रही हैं.
दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंका ने एक गेंद शेष रहते हुए यह टारगेट हासिल कर लिया. पाकिस्तान महिला टीम की ओर से लगभग सभी बल्लेबाजों ने कुछ ना कुछ योगदान दिया, लेकिन एक भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सकी थीं.
कहां देख सकेंगे लाइव मैच
महिला एशिया कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे. ऐसे में फैंस टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा अगर फैंस टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले इस मैच को फ्री में देखना चाहते हैं. फैंस को हॉटस्टार ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना है. भारत में टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. इसके अलावा डीडी पर भी मैच का लाइव प्रसारण होगा.
फैंस फ्री में देख सकेंगे मुकाबले
डीडी स्पोर्ट्स को महिला टी20 एशिया कप 2024 मैच के प्रसारण अधिकार मिला हैं. डीडी स्पोर्ट्स 1.0 पर भारत के मैचों का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य डीटीटी (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा. महिला टी20 एशिया कप 2024 की लाइव कमेंट्री रेडियो पर AIR (ऑल इंडिया रेडियो) रेनबो 103 FM पर भी किया जाएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
भारतः शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दयालन हेमलता, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, राधा यादव, रेणुका सिंह.
श्रीलंका महिला टीम: विश्मी गुणरत्ने, चमारी अथापथु (कप्तान), हर्षिता समरविक्रमा, हासिनी परेरा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, इनोशी प्रियदर्शनी, उदेशिका प्रबोधनी, सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया.