IND W vs SL W, Tri-Nation Series 2025 Final Match Key Players To Watch Out: भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला के बीच कल होगा घमासान मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

हर्षिता समरविक्रमा ने नेतृत्व करते हुए दमदार बल्लेबाज़ी की, जिसमें हसिनी परेरा ने उनका अच्छा साथ दिया. गेंदबाज़ी में माल्की मदारा की एंट्री से श्रीलंका की गेंदबाज़ी में नई जान आई है, जिससे विरोधी टीम के लिए रन बनाना अब और मुश्किल हो गया है. भारत के सामने यह मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि मेज़बान टीम अपने घरेलू हालात में लय में लौट चुकी है और भारत को हर विभाग में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराना होगा.

श्रीलंका महिला टीम बनाम भारतीय महिला टीम (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Sri Lanka Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team, Tri-Nation Series 2025 Final Match Key Players: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला कल यानी 11 मई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 76 रनों की करारी हार के बावजूद, मेज़बान श्रीलंका महिला टीम ने श्रीलंका महिला त्रिकोणीय श्रृंखला 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला अब दिग्गज भारत महिला क्रिकेट टीम से होगा. इस ट्राई सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है. जबकि, श्रीलंका की अगुवाई चमारी अथापत्थु (Chamari Athapaththu) कर रहीं हैं. इस ट्राइ सीरीज में कुल तीन टीमें नजर आएंगी. यह भी पढ़ें: IND W vs SL W, Tri-Nation Series 2025 Final Match Winner Prediction: भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला के बीच कल होगी खिताबी जंग, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

ग्रुप चरण में भारत महिला टीम ने शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मेज़बान श्रीलंका ने दूसरा स्थान प्राप्त कर फाइनल का टिकट कटाया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए अंतिम ग्रुप मैच में क्लो ट्रायन की हैट्रिक ने श्रीलंकाई टीम को हैरान कर दिया और मैच 76 रनों से उनके हाथ से निकल गया.

भारत ने अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसमें सभी विभागों में टीम ने संतुलित खेल दिखाया. बल्लेबाज़ी में प्रतिभा रावल सबसे भरोसेमंद चेहरा बनकर उभरी हैं, जबकि गेंदबाज़ी में स्नेह राहा विकेटों की झड़ी लगा रही हैं. श्रीलंका महिला टीम ने पहले मैच में खराब प्रदर्शन के बाद वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत हासिल की है.

इस जीत में हर्षिता समरविक्रमा ने नेतृत्व करते हुए दमदार बल्लेबाज़ी की, जिसमें हसिनी परेरा ने उनका अच्छा साथ दिया. गेंदबाज़ी में माल्की मदारा की एंट्री से श्रीलंका की गेंदबाज़ी में नई जान आई है, जिससे विरोधी टीम के लिए रन बनाना अब और मुश्किल हो गया है. भारत के सामने यह मुकाबला आसान नहीं होगा, क्योंकि मेज़बान टीम अपने घरेलू हालात में लय में लौट चुकी है और भारत को हर विभाग में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दोहराना होगा.

फाइनल मुकाबले से पहले जहां भारत महिला टीम दक्षिण अफ्रीका पर मिली जीत के आत्मविश्वास के साथ मैदान पर उतरेगी, वहीं श्रीलंका को पिछली हार से उबर कर खुद को साबित करना होगा. फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के लिए प्रतिष्ठा और खिताब जीतने का सुनहरा मौका होगा.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (IND-W vs SL-W Head To Head Record In ODI)

भारतीय महिला टीम का श्रीलंका के खिलाफ वनडे में हेड टू हेड रिकॉक्ड में पलड़ा काफी भारी दिखा है. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अब तक 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय टीम 30 मैचों को अपने नाम करने में कामयाब रही है तो वहीं श्रीलंका की टीम ने सिर्फ तीन मैच अब तक जीते हैं. ऐसे में इस रिकॉर्ड को टीम इंडिया आगे भी बरकरार रखना चाहेगी.

इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

हरमनप्रीत कौर: टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर फिलहाल शानदार फॉर्म में नजर आ रहीं हैं. हरमनप्रीत कौर ने आर प्रेमदासा स्टेडियम में 384 रन बनाई हैं. इस दौरान हरमनप्रीत कौर की औसत 84.00 और स्ट्राइक रेट 77.30 की रहीं हैं.

स्मृति मंधाना: टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना से टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी. इस सीरीज में स्मृति मंधाना ने धमाकेदार प्रदर्शन किया हैं. फाइनल मुकाबले में भी श्रीलंका के खिलाफ स्मृति मंधाना का बल्ला आग उगल सकता हैं.

दीप्ति शर्मा: टीम इंडिया की दिग्गज आलराउंडर दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 13 वनडे मैचों में 30.87 की औसत और 62.53 की स्ट्राइक रेट से 247 रन बनाई हैं. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने 20 विकेट भी लिए हैं.

कविशा दिलहारी: श्रीलंका की अनुभवी बल्लेबाज कविशा दिलहारी ने पिछले 10 मैचों में 36.6 की औसत और 122.81 की स्ट्राइक रेट के साथ 366 रन बनाई हैं. कविशा दिलहारी की क्लास बल्लेबाजी और कप्तानी टीम के लिए बेहद अहम होगी.

हर्षिता समरविक्रमा: श्रीलंका की विस्फोटक बल्लेबाज हर्षिता समरविक्रमा ने पिछले 10 मैचों में 35.56 की औसत और 159.2 की जबरदस्त स्ट्राइक रेट के साथ 320 रन बनाए हैं. अगर हर्षिता समरविक्रमा अपने विस्फोटक अंदाज में खेलती हैं, तो श्रीलंका की टीम को बड़ा फायदा हो सकता है.

चमारी अथापथु: श्रीलंका की कप्तान और स्टार ऑलराउंडर चमारी अथापथु ने पिछले 8 मुकाबलों में 6.19 की किफायती इकॉनमी और 17.45 की स्ट्राइक रेट के साथ 11 विकेट अपने नाम की हैं. चमारी अथापथु की स्विंग गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही दिल्ली के लिए अहम साबित हो सकते हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रीतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिगेज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा और काशवी गौतम.

श्रीलंका: हंसिमा करुणारत्ने, हर्षिता समाराविक्रमा, नीलाक्षिका सिल्वा, चमारी अथापथु (कप्तान), कविशा दिलहारी,रश्मिका सेववंडी, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलसुरिया, इनोका राणावीरा, इनोशी प्रियदर्शनी, सुगंधिका कुमारी.

नोट: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

Share Now

Tags

Chamari Athapaththu COLOMBO Colombo Pitch Report Colombo Weather Colombo Weather Update harmanpreet kaur IND W vs SL W Live Streaming In India IND W vs SL W Match Winner Prediction IND W vs SL W Toss Update IND W vs SL W Tri-Nation Series 2025 Final IND W vs SL W Tri-Nation Series 2025 Final Match Winner Prediction IND W बनाम SL W टॉस अपडेट IND W बनाम SL W ट्राई-नेशन सीरीज 2025 फाइनल मैच विजेता भविष्यवाणी IND W बनाम SL W भारत में लाइव स्ट्रीमिंग IND W बनाम SL W मैच विजेता भविष्यवाणी IND-W vs SL-W IND-W बनाम SL-W India vs Sri Lanka India Women National Cricket Team India Women vs Sri Lanka Women India Women vs Sri Lanka Women Live Match Scorecard India Women vs Sri Lanka Women Live Streaming In India India Women vs Sri Lanka Women Stats R Premadasa Stadium R.Premadasa Stadium Pitch Report Sri Lanka Women National Cricket Team Sri Lanka Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team Team India Where To Watch India Women vs Sri Lanka Women आर. प्रेमदासा स्टेडियम आर.प्रेमदासा स्टेडियम पिच और मौसम रिपोर्ट कहां देखें भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला कोलंबो कोलंबो पिच रिपोर्ट कोलंबो मौसम कोलंबो मौसम अपडेट चमारी अथापत्थु भारत महिला बनाम श्रीलंका महिला भारत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम श्रीलंका श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम हरमनप्रीत कौर

संबंधित खबरें

WPL 2026: ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका, कीमत और वेन्यू की पूरी जानकारी

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा श्रीलंका बनाम पाकिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

New Zealand ODI Stats In India: भारतीय सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें कीवी टीम के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\