IND-W vs BAN-W, Womens Asia Cup 2024 1st Semi Final: एशिया कप के फाइनल का टिकट कंफर्म करने उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

टीम इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे, जब टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रन से हराया था. गत विजेता टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर रही और पहले सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी. वहीं, ग्रुप ए की उपविजेता पाकिस्तान दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी के टॉप पर रहने वाली श्रीलंका से टकराएगी.

भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

IND-W vs BAN-W, 1st Semi Final: श्रीलंका (Sri Lanka) में चल रहे महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) में रोजाना कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. महिला एशिया कप 2024 की सेमीफाइनलिस्ट मिल गई हैं. भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team), श्रीलंका राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Women Cricket Team), पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Pakistan National Women Cricket Team) और बांग्लादेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh National Women Cricket Team) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. सेमीफाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा.

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 26 जुलाई को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की कप्तानी वाली टीम की नजर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी, जबकि बांग्लादेश की टीम दूसरी बार फाइनल में जाना चाहेगी. IND-W vs BAN-W, Womens Asia Cup 2024 1st Semi Final: फाइनल की टिकट कंफर्म करने के लिए बांग्लादेश से टकराएगी टीम इंडिया, किसका पड़ला भारी? यहां देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे, जब टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रन से हराया था. गत विजेता टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर रही और पहले सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी. वहीं, ग्रुप ए की उपविजेता पाकिस्तान दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी के टॉप पर रहने वाली श्रीलंका से टकराएगी.

पिछले कुछ समय में भी टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कुछ रोमांचक मुकाबले हुए हैं. साल 2023 में जब भारतीय महिला टीम आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत वनडे सीरीज़ खेलने गई थी, तब बांग्लादेश की टीम ने कड़ी टक्कर दी थी और सीरीज़ बराबरी पर ख़त्म हुई थी.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

शेफाली वर्मा: टीम इंडिया की सलामी विस्फोटक बल्लेबाज शेफ़ाली वर्मा इस एशिया कप में अभी तक दूसरी सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं. शेफाली वर्मा ने अब तक इस टूर्नामेंट में 166.1 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं. नेपाल के ख़िलाफ़ शेफाली वर्मा ने ताबड़तोड़ 81 रनों की पारी खेली थी.

स्मृति मंधाना: टीम इंडिया की उपकप्तान और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पिछले कुछ महीनों से शानदार फ़ॉर्म में हैं. नेपाल के ख़िलाफ़ तो स्मृति मंधाना ने बल्लेबाज़ी नहीं की थी लेकिन एशिया कप में स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 45 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. हाल ही में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ स्मृति मंधाना ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 114 की औसत से 343 रन बनाए थे.

दीप्ति शर्मा: टीम इंडिया की स्टार गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अबतक उम्दा प्रदर्शन किया हैं. दीप्ति शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 3 मैच में 8 विकेट हासिल किए हैं. इस टूर्नामेंट में दीप्ति शर्मा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं.

 

फाइनल में किससे होगा सामना

अगर टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह बना लेती हैं तो टीम इंडिया का खिताबी मुकाबला श्रीलंका या पाकिस्तान से होगा. श्रीलंका की टीम इससे पहले 5 बार फाइनल में पहुंच चुकी है और हर बार श्रीलंका की टीम को टीम इंडिया ने हराया है. वहीं, पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में 2 बार पहुंची है और दोनों बार टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धुल चटाई है.

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता.

बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख़्तर, दिलारा अख़्तर, इश्मा तंज़ीम, जहांआरा आलम, मारूफ़ा अख़्तर, मुर्शीदा अख़्तर, राबेया ख़ान, ऋतु मोनी, रुब्या हैदर, रूमाना अहमद, सबिकुन नाहर, शोरिफ़ा ख़ातून, शोरना अख़्तर.

Share Now

संबंधित खबरें

Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Scorecard: बारिश के चलते तीसरा वनडे रद्द, श्रीलंका ने 2-0 से सीरीज पर किया कब्जा; यहां देखें SL बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Sri Lanka vs New Zealand 3rd ODI 2024 Live Streaming In India: तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी श्रीलंका, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Sri Lanka vz New Zealand 3rd ODI 2024 Mini Battle: श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे वनडे में इन खिलाड़ियों के बीच होगा मिनी बैटल, एक दूसरे को दे सकते हैं कांटे की टक्कर

Sri Lanka vs New Zealand, 3rd ODI Pitch Report And Weather Update: तीसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे पटलवार, मुकाबले से पहले जानें पिच रिपोर्ट और पल्लेकेले के मौसम का हाल

\