IND-W vs BAN-W, 1st Semi Final: श्रीलंका (Sri Lanka) में चल रहे महिला एशिया कप 2024 (Women's Asia Cup 2024) में रोजाना कई रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं. महिला एशिया कप 2024 की सेमीफाइनलिस्ट मिल गई हैं. भारतीय राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Indian National Women Cricket Team), श्रीलंका राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Women Cricket Team), पाकिस्तान राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Pakistan National Women Cricket Team) और बांग्लादेश राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम (Bangladesh National Women Cricket Team) ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई हैं. सेमीफाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा.
इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 26 जुलाई को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला यह मुकाबला दांबुला में दोपहर दो बजे से खेला जाएगा. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहने वाला है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम की नजर फाइनल में अपनी जगह पक्की करने पर होगी, जबकि बांग्लादेश की टीम दूसरी बार फाइनल में जाना चाहेगी. IND-W vs BAN-W, Womens Asia Cup 2024 1st Semi Final: भारत महिला एशिया कप सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ प्रबल दावेदार, कल खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला
टीम इंडिया और पाकिस्तान ग्रुप ए से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुके थे, जब टीम इंडिया ने नेपाल को 82 रन से हराया था. गत विजेता टीम इंडिया ग्रुप ए में टॉप पर रही और पहले सेमीफाइनल में ग्रुप बी की दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बांग्लादेश से भिड़ेगी. वहीं, ग्रुप ए की उपविजेता पाकिस्तान दूसरे सेमीफाइनल में ग्रुप बी के टॉप पर रहने वाली श्रीलंका से टकराएगी.
पिछले कुछ समय में भी टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कुछ रोमांचक मुकाबले हुए हैं. साल 2023 में जब भारतीय महिला टीम आईसीसी विमेंस चैंपियनशिप के तहत वनडे सीरीज़ खेलने गई थी, तब बांग्लादेश की टीम ने कड़ी टक्कर दी थी और सीरीज़ बराबरी पर ख़त्म हुई थी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि महज 2 मैच बांग्लादेश ने जीते हैं. एशिया कप में दोनों टीमों का अब तक 4 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान टीम इंडिया ने 2 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि 2 बार बांग्लादेश को जीत मिली है.
टीम इंडिया रचेगी इतिहास
महिला एशिया कप के अब तक कुल 8 सीजन खेले गए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 7 बार खिताब पर कब्जा किया है, जबकि साल 2018 के एशिया कप में बांग्लादेश ने एकमात्र खिताब जीता है. उस साल टीम इंडिया रनर अप बनी थी.
इस एशिया कप में शेफ़ाली वर्मा अभी तक दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ हैं. इस टूर्नामेंट में शेफ़ाली वर्मा ने अब तक 166.1 की स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं. वहीं, टीम की उपकप्तान स्मृति मांधना पिछले कुछ महीनों से बेहतरीन फ़ॉर्म में हैं. एशिया कप में स्मृति मांधना ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 45 रनों की बढ़िया पारी खेली थी. हाल ही में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मांधना ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 114 की औसत से 343 रन बनाए थे.
इस एशिया कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में नाहिदा अख़्तर और राबेया ख़ान दूसरे और तीसरे पायदान पर मौजूद हैं. दोनों गेंदबाज़ों ने तीन-तीन पारियों में पांच-पांच विकेट चटकाए हैं.
टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), अरुंधति रेड्डी, सोभना आशा, ऋचा घोष, उमा छेत्री, जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, रेणुका सिंह, पूजा वस्त्रकर, शेफ़ाली वर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, दयालन हेमलता.
बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), नाहिदा अख़्तर, दिलारा अख़्तर, इश्मा तंज़ीम, जहांआरा आलम, मारूफ़ा अख़्तर, मुर्शीदा अख़्तर, राबेया ख़ान, ऋतु मोनी, रुब्या हैदर, रूमाना अहमद, सबिकुन नाहर, शोरिफ़ा ख़ातून, शोरना अख़्तर.