IND W vs AUS W 5th T20 Live Streaming: आज खेला जाएगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टी20 मुकाबला, घर बैठे ऐसे उठाएं मैच का लुत्फ

आज भारतीय महिला टीम पांचवें टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 3-1 से ऑस्ट्रेलिया आगे है. टीम इंडिया ने सीरीज गवां दी हैं. ऐसे में सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता हैं.

भारत महिला क्रिकेट टीम (Photo: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें आज सीरीज का पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भिड़ेंगी. पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज शाम सात बजे से मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 3-1 से ऑस्ट्रेलिया आगे है. टीम इंडिया ने सीरीज गवां दी हैं. ऐसे में सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम पांचवें मैच में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन को जारी रखने और टी20 सीरीज को जीत के साथ समाप्त करने की कोशिश करेगी.

एलिसा हीली के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने पिछले दो मैच जीतकर पहले ही टी20 सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया हैं. दूसरी तरफ मेजबान टीम मंगलवार को फाइनल में गौरव के लिए खेलेगी. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. दूसरे टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना की बदौलत टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए मैच सुपर ओवर में जीता. तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा. चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सात रनों से रौंद दिया. IPL Auction 2023: आईपीएल ऑक्शन में इन गेंदबाज पर फ्रेंचाइजियां लगा सकती है बड़ी बोली, हो सकते हैं मालामाल

चौथे मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. टी20 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 188 रन बनाए थे. जवाब में टीम इंडिया 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 181 रन ही बना सकी. ऋचा घोष और कप्तान हरमनप्रीत कौर की बेहतरीन पारियां भी टीम इंडिया के काम नहीं आ सकीं. सात रन से यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी 42 गेंदों में 72 रन की नाबाद तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के लगाए. वहीं, ग्रेस हैरिस 12 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहीं.

बता दें कि भारत महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7बजे से शुरू होगा. तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर किया जाएगा. दर्शन इस मैच का लाइव लाइव स्ट्रीमिंग का लुप्त Disney+Hotstar एप और वेबसाइट पर उठा सकते हैं.

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर सिंह.

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एश्ले गार्डनर, एलिस पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जेस जोनासेन, अलाना किंग, किम गर्थ, मेगन स्कट.

Share Now

संबंधित खबरें

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match Preview: पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी न्यूजीलैंड, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

\