Ind vs WI: चौथे वनडे में टीम इंडिया के लिए ये दिग्गज खिलाड़ी उतर सकते हैं मैदान में
टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजी करने के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को मौका दे सकती है. स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव इस मैच में खेले सकते हैं.
विराट के वीरों को तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद करार झटका लगा है. टीम सोमवार को मुंबई के जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी. पहले मैच में भारत ने जीत हासिल कर अच्छी शुरुआत की थी. इसके बाद विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. वेस्टइंडीज ने अपने खेल को मजबूत कर तीसरे मैच में भारत को 43 रनों से हराकर इस सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली और इस दौरे पर पहली जीत हासिल की.
वैसे चौथे मैच में टीम इंडिया की नजरें अपनी अंतिम एकादश में सही बैलेंस बनाने पर होगी. आइए जानते है कि फाइनल प्लेयिंग 11 में किन खिलाडियों का चयन हो सकता हैं.
सलामी:
कप्तान कोहली इस मैच में भी सलामी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन को दे सकते हैं. पहले मैच में रोहित ने 157 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं, इस सीरीज में अभी तक शिखर धवन का बल्ला चला नहीं है.
यह भी पढ़े: कप्तान विराट कोहली बनें यह रिकार्ड बनाने वाले पहले बल्लेबाज, सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
मिडिल आर्डर:
मिडिल आर्डर में भी बदलाव की संभावना काफी कम है. कप्तान कोहली जो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं वो 3 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे. प्रशंसकों को कोहली से एक और शतक की उम्मीद होगी. कोहली अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी को भी मौका दे सकते हैं. रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं.
गेंदबाजी:
टीम मैनेजमेंट तेज गेंदबाजी करने के लिए जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को मौका दे सकती है. स्पिनर युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव इस मैच में खेले सकते हैं.
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल और मनीष पांडे
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), फाबियान एलेन, सुनील ऐंब्रिस, देवेंद्र बिशू, चंद्रपाल हेमराज, शिमरोन हेटमेर, शाई होप (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, एविन लेविस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमान पोवेल, कीमार रॉच, मार्लोन सैमुएल्स, ओशाने थॉमस