IND vs WI Test Series 2023: वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले 21 सालों से टेस्ट सीरीज नहीं हारी टीम इंडिया, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर

टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के साथ अपना अगला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चरण शुरू करेगी. 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलना हैं. इस दौरे के लिए 27 जून को टीम इंडिया का एलान हो सकता है.

टीम इंडिया (Photo Credits: ICC/Twitter)

मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल में शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वेस्टइंडीज (West Indies) दौरा है. आगामी दौरे पर टीम इंडिया दमदार वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया के वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से होगी. इस दौरे के लिए बीसीसीआई (BCCI) 27 जून को टीम इंडिया का एलान कर सकती हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी.

दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. पिछले 21 सालों से वेस्टविंडीज टेस्ट में टीम इंडिया को एक भी सीरीज नहीं हरा पाई है, यहाँ तक कोई टेस्ट सीरीज ड्रा भी नहीं हुई है. IND vs WI ODI Series 2023: वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के पर इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इतने रन बनाते ही अपने नाम दर्ज कर सकते हैं ये महारिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया जुलाई के पहले हफ्ते में वेस्ट इंडीज दौरे के लिए रवाना हो जाएगी. फिलहाल वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप क्वालीफायर खेल रही है, जो 9 जुलाई तक आयोजित होंगे. अगर वेस्टइंडीज फाइनल तक पहुँचती है तो वह 10 जुलाई को टेस्ट के लिए पहुंचेगी नहीं तो इससे पहले ही खिलाड़ी वेन्यू पर आ जाएंगे. टीम का एलान होना अभी बाकी है.

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहली टेस्ट सीरीज 1948 में खेली गई थी. पांच मैचों की इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 1-0 से जीत लिया था. इसके बाद दोनों टीमों के बीच पहली टेस्ट सीरीज के 22 साल बाद टीम इंडिया को टेस्ट में जीत मिली. टीम इंडिया ने साल 1972 में वेस्टइंडीज को 1-0 से टेस्ट सीरीज में हराया था. इससे पहले पांच बार टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के हाथों टेस्ट सीरीज में हार मिल चुकी थी.

हेड टू हेड आंकड़ें

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच कुल 24 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. 10 बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज में हराया है. वहीं, 12 बार वेस्टइंडीज ने भारत को रौंदा हैं. 2 बार टेस्ट सीरीज ड्रा रही. बता दें कि वेस्टइंडीज की पिछली टीम काफी मजबूत थी, जिसमे एक से बढ़कर एक दिज्जग खिलाड़ी थे.

वेस्टइंडीज 2 बार की वनडे वर्ल्डकप चैंपियन है, लेकिन इस बार वह डायरेक्ट जगह भी नहीं बना पाई. 10 में से 8 बार टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को लगातार टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी है. पिछली 8 टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है. वेस्टइंडीज ने आखिरी बार टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2002 में हराया था.

Share Now

संबंधित खबरें

Rohit Sharma And Virat Kohli Latest ICC Rankings: आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होने के बाद भी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लटकी तलवार? भविष्य को लेकर सवालों के बीच दोनों धुरंधर घिरे

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 2 Preview: वेलिंगटन टेस्ट में दूसरे दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाज बरपाएंगे कहर या न्यूजीलैंड के बल्लेबाज करेंगे तख्ता पलट, यहां जानें मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

New Zealand vs West Indies, 2nd Test Match Day 1 Stumps Scorecard: पहले दिन का खेल खत्म, न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गवाएं 24 रन बनाए; यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड

NZ vs WI 2nd Test 2025, Wellington Weather & Pitch Report: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट बरसेगी बादल या खिलाड़ी जमाएंगे रंग? जानिए कैसा रहेगा वेलिंगटन का मौसम और पिच का हाल

\