IND vs SL T20 Series: इन भारतीय गेंदबाजों ने टी20 में श्रीलंका के खिलाफ मचाया हैं कोहराम, चटकाए है सबसे ज्यादा विकेट
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. जबकि अगले दो टी20 मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे.
मुंबई: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन टी20 (T20) और दो टेस्ट (Test Series) मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का एलान हो गया. 19 फरवरी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने टीम की घोषणा की. विराट कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को श्रीलंका के खिलाफ पूरी टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वहीं, युवा तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को भी श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. IND vs SL Series 2022: रोहित शर्मा बने टेस्ट टीम के नए कप्तान, श्रीलंका सीरीज के लिए चेतेश्वर पुजारा-अजिंक्य रहाणे की छुट्टी
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. श्रीलंकाई टीम भारत के दौरे पर तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी. श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच 24 फरवरी को लखनऊ में खेला जाएगा. जबकि अगले दो टी20 मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
इन गेंदबाजों ने श्रीलंका के खिलाफ चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट-
कुलदीप यादव
चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं. कुलदीप श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में वो अच्छा करना चाहेंगे और उनका रिकॉर्ड भी इस बात का सबूत है. कुलदीप ने श्रीलंका के खिलाफ 8 मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं.
रविचंद्रन अश्विन
इस लिस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाज आर अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. अश्विन ने श्रीलंका के खिलाफ 6 मैचों 13 विकेट चटकाए हैं.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल के लिए श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच बहुत अहम साबित होने वाले हैं. युजवेंद्र चहल का श्रीलंका के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड भी बेहतरीन है और वह भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 7 टी20 मैचों में 15 विकेट चटकाए हैं.
टी20 मैचों की सीरीज
पहला टी20 मैच : 24 फरवरी : लखनऊ
दूसरा टी20 मैच : 26 फरवरी : धर्मशाला
तीसरा टी20 मैच : 27 फरवरी : धर्मशाला
टेस्ट मैचों की सीरीज
पहला टेस्ट मैच : 4 से 8 मार्च : मोहाली
दूसरा टेस्ट मैच : 12 से 16 मार्च बेंगलुरु