IND vs WI: रोहित शर्मा को नहीं बनाया जाएगा कप्तान, तीनों फॉर्मेट में विराट ही करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व
टीम इंडिया को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा टी-20, वनडे टीम के कप्तान बन सकते हैं और विराट कोहली टेस्ट टीम की कप्तानी करते रहेंगे. मगर अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल जाने वाली टी20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट ही इंडिया के कप्तान होंगे.
टीम इंडिया को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी. कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा टी-20, वनडे टीम के कप्तान बन सकते हैं और विराट कोहली टेस्ट टीम की कप्तानी करते रहेंगे. मगर अब टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल जाने वाली टी20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज में विराट ही इंडिया के कप्तान होंगे. अंग्रेजी अखबार के सूत्रों के अनुसार, "रविवार को इन सभी अफवाहों का अंत हो जाएगा."
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए शुक्रवार को भारतीय टीम का चयन होना था मगर अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. अब शनिवार या रविवार को टीम की घोषणा की जाएगी. आज मुंबई में सिलेक्शन कमिटी की मीटिंग होने वाली थी. इस मीटिंग के बाद ही टी-20, एक दिवसीय और टेस्ट मैचों की श्रंखला के लिए भारतीय टीम की घोषणा होनी थी. सीओए ने निर्देश दिया था कि कमिटी के सेक्रेटरी की जगह अध्यक्ष ही इस मीटिंग को लीड करेंगे और इसलिए मीटिंग को टाला गया है.
खबरों के अनुसार मीटिंग पोस्टपोन होने की वजह शायद एमएस धोनी (MS Dhoni) भी है. बताया जा रहा है कि अभी तक सेलेक्टर्स धोनी के भविष्य के बारे में फैसला नहीं ले पाए है. एमएस धोनी के संन्यास को लेकर भी कई खबरें सामने आ चुकी हैं. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि वह विश्व कप के बाद क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं मगर अभी तक उन्होंने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है. अब देखना होगा कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में उनका चयन होगा कि नहीं.
.