IND vs WI: पूरे वेस्टइंडीज टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं विराट कोहली, ये रही पूरी डिटेल्स
विराट कोहली (Photo Credits: IANS)

वर्ल्ड कप 2019 के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी. अगस्त के महीने में भारत (India) बनाम वेस्टइंडीज सीरीज की शुरुआत होगी. इस टूर में 3 टी20, 3 एक दिवसीय और 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. बीच में ऐसा कहा जा रहा था कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को एक दिवसीय श्रंखला और टी20 सीरीज के लिए आराम  दिया जाएगा पर खबरों के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) पूरे वेस्टइंडीज टूर का हिस्सा बनना चाहते हैं. हालांकि, बुमराह को सिर्फ 2 टेस्ट मैचों के लिए चुना जा सकता है.

शुक्रवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चुनाव होगा. हार्दिक पांड्या को बैक प्रॉब्लम के कारण आराम दिया  जा सकता है. विश्व कप के दौरान चोटिल हुए खिलाड़ी शिखर धवन और विजय शंकर के बारे में अभी तक कुछ जानकारी नहीं है. शुकवार को ही इस बता का पता लगेगा कि दोनों चोट से उभरे हैं कि नहीं.

यह भी पढ़ें:- ICC Cricket World Cup: 2023 में अगर विराट कोहली नहीं रहे कप्तान तो सेलेक्टर्स के पास है ये 3 ऑप्शन

आपको बता दें कि विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. रोमांचक मुकाबले में धोनी और जड़ेजा ने भारतीय टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की थी मगर दोनों सफल नहीं हुए थे. लीग स्टेज में भारत का प्रदर्शन का शानदार रहा था. 15 अंको के साथ भारत अंक तालिका में पहले स्थान पर था. अब विश्व कप में मिली हार को भुलाकर भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज श्रंखला में जीत हासिल करना चाहेगी.