IND vs WI ODI Series 2023: वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली बना सकते हैं अनोखा कीर्तिमान, इस महारिकॉर्ड से महज इतने रन पीछे
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने से केवल 102 रन ही पीछे हैं. वहीं विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है और ऐसे में वो इश रिकॉर्ड को आसानी से दर्ज कर सकते हैं. हालांकि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन बनाए हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच गुरुवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ ही टीम इंडिया इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया की इस जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा.
इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे क्रिकेट में अपने नाम एक महारिकॉर्ड को दर्ज कर सकते हैं. IND vs WI 2nd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर निगाहें, मचा सकते हैं कोहराम
दरअसल, विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में 12898 रन हैं और उन्हें 13 हजार रन पूरे करने किए महज 102 रनों की दरकार है. वहीं रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में 9833 रन बनाए हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा भी अपने 10 हजार रन पूरे कर सकते हैं.
विराट कोहली के पास 13 हजार रन पूरे करने का मौका
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 13 हजार रन पूरे करने से केवल 102 रन ही पीछे हैं. वहीं विराट कोहली शानदार फॉर्म में नजर आ रहे है और ऐसे में वो इश रिकॉर्ड को आसानी से दर्ज कर सकते हैं. हालांकि वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं, सचिन तेंदुलकर ने 18426 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली 12898 रनों के साथ दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.
रोहित शर्मा के पास 10 हजार रन पूरे करना का सुनहरा मौका
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी वनडे क्रिकेट में इतिहास रच सकते हैं और एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. दरअसल, वनडे में रोहित शर्मा ने अब तक 9833 रन बनाए है और उन्हें 10 हजार का जादूई आंकड़ा छूने के लिए 168 रनों की जरूरत है. रोहित शर्मा वेस्ट इंडीज के खिलाफ इस उपलब्धि का आसानी से हासिल कर सकते हैं. वहीं रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में इस एलीट क्लब में शामिल होने का काफी सुनहरा अवसर है.