टी20 मैच से पहले वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर
भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे मैचों की श्रृंखला में बुरी तरह से मात खाने के बाद वेस्टइंडीज की मुसीबतें अभी भी थमने का नाम नही ले रहीं हैं. जी हां वेस्टइंडीज टीम के खतरनाक स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोटिल हो गये हैं.
Ind vs WI: भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे मैचों की श्रृंखला में बुरी तरह से मात खाने के बाद वेस्टइंडीज की मुसीबतें अभी भी थमने का नाम नही ले रहीं हैं. जी हां वेस्टइंडीज टीम के खतरनाक स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल चोटिल हो गये हैं. जिससे वह भारत के खिलाफ शुरू हो रहे टी20 सीरीज से बाहर हो गये हैं. हम आपको बता दें कि इससे पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले कैरेबियन बल्लेबाज एश्ले नर्स कंधे की चोट के कारण सीरीज से हट गए थे.
हम आपको बता दें कि कैरेबियन ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को भारत की परिस्थितियों में खेलनें का अच्छा अनुभव है. वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. जिनमें उनका जबरदस्त प्रदर्शन रहता है. रसेल अपनी चोट के कारण दुबई से कोलकाता आने वाली फ्लाइट में भी नहीं आ पाए. वहीं उनकी जगह पर कैरेबियाई टीम ने वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन करने वाले शाई होप को उनकी जगह पर वरीयता दी है. यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेट को मिला अनिल कुंबले की टक्कर का गेंदबाज, एक पारी में चटकाए 10 विकेट
कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट समेत अन्य कैरेबियन क्रिकेटरों ने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया, और काफी पसीना बहाया. भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाने वाला है. भारतीय टीम ने इससे पहले वनडे और टेस्ट मैचों में मेहमान टीम को करारी शिकस्त दी थी.