वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में गुरुवार को भारत (India) की भिड़ंत वेस्टइंडीज (West Indies) से हुई. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से करारी शिकस्त दी. आज के मैच में एमएस धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर शानदार विकेटकीपिंग का नमूना पेश किया. उन्होंने बता दिया कि 37 साल की उम्र में भी वह बिल्कुल फिट है. दरअसल, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उन्होंने कार्लोस ब्रेथवेट का एक हैरतअंगेज कैच पकड़ा. इस कैच का वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे.
ये घटना वेस्टइंडीज पारी के 26वें ओवर में हुई. बुमराह की गेंद ने कार्लोस ब्रेथवेट के बल्ले का किनारा लिया और एमएस धोनी ने अपनी दाईं ओर छलांग लगाकर एक शानदार कैच पकड़ा. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
chalo haters keeping ka bhi javab de diya Dhoni ne.😂 ab kuch nya leke aao.#INDvsWI pic.twitter.com/oqf7tXFSse
— Jerseyno.7 India🏏🇮🇳 (@DJViras7) June 27, 2019
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. भारत की ओर से विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. उनके अलावा एमएस धोनी ने भी नाबाद 56 रनों की एक अहम पारी खेली. साथ ही लोकेश राहुल ने 48 और हार्दिक पांड्या ने 46 रनों का योगदान दिया. भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 2, युजवेंद्र चहल ने 2, हार्दिक
पांड्या ने 1 औरे कुलदीप यादव ने भी 1 विकेट झटका.