IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: खराब प्रदर्शन के बाद विजय शंकर पर भड़के यूजर्स, कहा- दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को टीम में लो

विश्व कप 2019 के 34वें मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को 269 रनों का लक्ष्य दिया है. भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे मगर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और टीम में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को लाने की मांग की.

विजय शंकर (Photo Credits- Twitter)

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के 34वें मुकाबले में भारत (India) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज (West Indies) को 269 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत की ओर से विराट कोहली ने 82 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 72 रन बनाए. उनके अलावा एमएस धोनी ने भी नाबाद 56 रनों की अहम पारी खेली. लोकेश राहुल ने 48 और हार्दिक पांड्या ने 46 रनों का योगदान दिया. वेस्टइंडीज की ओर से केमार रोच ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. साथ ही शेल्डन कॉटरेल और कप्तान जेसन होल्डर ने भी दो-दो विकेट लिए.

भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे मगर उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया और टीम में दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत को लाने की मांग की. एक नजर डालिए कुछ ट्वीट्स पर:-

यह भी पढ़ें:- IND vs WI, ICC Cricket World Cup 2019: क्रिस गेल की शानदार फील्डिंग ने विराट कोहली को किया इम्प्रेस, सोशल मीडिया पर भी जमकर हुई तारीफ, देखें वीडियो

आपको बता दें कि भारत अभी तक वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं हारा है. अंक तालिका में भारत 9 अंको के साथ  चौथे स्थान पर है. अगर भारतीय टीम आज वेस्टइंडीज को मात देने में सफल होती है तो उसके 11 अंक हो जाएंगे. अगर  हार का फांसला ज्यादा होता है तो न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए भारत आज अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

Fatima Jatoi and Arohi Mim: भारत में क्यों ट्रेंड कर रहे हैं पाकिस्तान-बांग्लादेश के ‘लीक वीडियो’? साइबर एक्सपर्ट्स ने किया बड़ा खुलासा

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPI-Based Withdrawals For PF: EPFO का बड़ा तोहफा! अब UPI से निकाल सकेंगे पीएफ का पैसा, अप्रैल 2026 से शुरू होगी सेवा; जानें पूरी प्रक्रिया

\