
भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने शनिवार को अफगानिस्तान (Afghanistan) को शिकस्त देकर वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में चौथी जीत हासिल की. भारत अंक तालिका में इस समय तीसरे साथ पर है. भारत का अगला मैच ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर वेस्टइंडीज (West Indies) के विरुद्ध है. टीम रविवार को एक बस में मैनचेस्टर के लिए रवाना हुई. सफर के दौरान खिलाड़ियों ने जमकर मौज-मस्ती की. वर्ल्ड कप के तनाव के बीच प्लेयर्स काफी रिलैक्स नजर आए. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सभी खिलाड़ी डम्ब शराड खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
रोहित ने वीडियो को कैप्शन दिया कि, "5 घंटे की ड्राइव थी..थोडा बहुत नेटफ्लिक्स, थोड़ा शराड और बहुत सारी हल्की- फुल्की बातचीत. दिनेश कार्तिक ने एक अच्छा गेस किया." इस वीडियो को अभी तक 6 लाख से भी ज्यादा बार देखा चुका है. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
रोहित शर्मा की बात करें तो वर्ल्ड कप में उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है. अभी तक वह इस टूर्नामेंट में दो शतक जड़ चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी 113 गेंदों पर 140 रनों की शानदार पारी खेली थी. वर्ल्ड कप 2019 के लीडिंग रन स्कोरर्स की बात करें तो रोहित शर्मा छठें नंबर पर है. उन्होंने अभी तक 320 रन बनाए हैं. 447 रनों के साथ डेविड वॉर्नर पहले पायदान पर है.