Ind vs WI, CWC 2019: मैच जीतने के बाद कोहली ने भरा दम, कही ये बड़ी बात
विराट कोहली (Photo Credits : File Photo)

मैनचेस्टर :  भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वेस्टइंडीज (West Indies ) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद कहा कि पिछले दो मैचों में भले ही चीजें टीम के हिसाब से नहीं रही हों लेकिन इसके बावजूद इनमें जीत हासिल करना प्रभावशाली है. कोहली ने 72 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिससे उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया. कोहली ने लगातार चौथी बार 50 या इससे अधिक रन बनाये और दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 20,000 रन पूरे करने का रिकार्ड बनाया.

वह हालांकि फिर से अर्धशतक को शतक में बदलने में नाकाम रहे. उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके लगाये. कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं शिकायत नहीं कर सकता. हम कल नंबर एक टीम बने और ईमानदारी से कहूं तो हम पिछले कुछ समय से ऐसा खेल रहे हैं. ’’ भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में भी धीमी बल्लेबाजी की और आज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसा ही रहा.

यह भी पढ़ें : IND vs WI, CWC 2019: भारत ने वेस्टइंडीज को 125 रनों से दी करारी शिकस्त, शमी ने एक बार फिर बरपाया कहर

इस पर कोहली ने कहा, ‘‘बल्ले से देखें तो पिछले दो मैचों में चीजें हमारे मुताबिक नहीं रही, लेकिन हमने फिर भी जीत हासिल की और यह मेरे लिये प्रभावित करने वाला है. हम अफगानिस्तान के खिलाफ भी आज की तरह की स्थिति में थे. लेकिन हम पिछले मैच में ठीक से आकलन नहीं कर पाये.’’

उन्होंने हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी की अंत में खेली गयी पारियों की भी प्रशंसा की. कोहली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हार्दिक और एमएस ने अंत में काफी अच्छा खेल दिखाया. इस पिच पर 270 रन का स्कोर हमेशा ही चुनौतीपूर्ण होता."