IND vs WI 4th T20I: फ्लोरिडा में खेला जाएगा टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला, यहां जानें इस मैदान के टी20 आंकड़े
टीम इंडिया ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है. प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की 83 रन पारी की मदद से 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही है. तीसरा टी20 मुकाबला टीम इंडिया जीतकर सीरीज में बनी हुई हैं. सीरीज का चौथा मुकाबला शनिवार यानी 12 अगस्त को फ्लोरिडा के संट्रेल ब्रॉवर्ड रिलीजन पार्क (Central Broward Regional Park Stadium) में खेला जाना है. वहीं इस मैदान पर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दो टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से एक हाई वोल्टेज मुकाबला हुआ था.
टीम इंडिया वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच 12 अगस्त को रात 8 बजे से फ्लोरिडा में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच साल 2016 में पहला मुकाबला खेला गया था. उसके बाद साल 2019 में दोनों देशों ने इस मैदान पर टी20 मुकाबला खेला था. ICC World Cup 2023 New Schedule Released: अब टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन मैचों के शेड्यूल में भी हुआ बदलाव
साल 2016 में वेस्टइंडीज ने फ्लोरिडा के संट्रेल ब्रॉवर्ड रिलीजन पार्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेटखोकर 245 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 244 रन ही बना सकी थी.
वहीं साल 2019 में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में महज 95 रन बनाए थे. इसके बाद इस छोटे लक्ष्य ने भी काफी रोमांचक मुकाबला करवाया था. क्योंकि इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट जल्दी गवां दिए थे. जैसे तैसे टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीता था.
ऐसा है इस मैदान पर टी20 रिकॉर्ड
बता दें कि फ्लोरिडा के संट्रेल ब्रॉवर्ड रिलीजन पार्क में टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक 14 मुकाबले हुए है, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि सिर्फ दो बार ही पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीत सकीं है. इस मैदान पर 245 रन बन चुके है, लेकिन पहली पारी में इसका औसत स्कोर केवल 164 रनों का है और वहीं दूसरे बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 123 रनों का औसत स्कोर है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.
टीम इंडिया ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को 7 विकेट से हराकर सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की है. प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए थे. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की 83 रन पारी की मदद से 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.