ICC World Cup 2023 New Schedule Released: अब टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन मैचों के शेड्यूल में भी हुआ बदलाव
भारत बनाम पाकिस्तान ( Photo Credit: Twitter)

मुंबई: आगामी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के शेड्यूल में कुछ बदलाव किए गए हैं. टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. हालांकि, पहले ये मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना था, लेकिन बाद में फिर बदलाव किया गया. टीम इंडिया और पाकिस्तान मैच के अलावा 8 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. आईसीसी (ICC) के नए शेड्यूल के अनुसार, इंग्लैंड (England) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच अब 10 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा.

वहीं, पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच अब 10 अक्टूबर को मुकाबला खेला जाएगा. दोनों मुकाबले एक ही दिन खेले जाएंगे. इंग्लैंड और बांग्लादेश का मैच सुबह 10.30 बजे शुरू होगा. जबकि पाकिस्तान और श्रीलंका दोहपर 2 बजे से शुरू होगा. How To Watch IND vs PAK, Asian Champions Trophy 2023 Free Live Streaming: आज हॉकी में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होगा महामुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे देखें लाइव फ्री लाइव प्रसारण

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 12 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. जबकि 13 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें आपस में भिड़ेंगी.

बता दें कि न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया और पाकिस्तान की टीमें 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आपस में टकराएंगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. जबकि इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच अब मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. 11 नवंबर को ही इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. 11 नवंबर को भी दो मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, 12 नवंबर को टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.