मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को एक पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी किया. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरू होगा.
पहले टेस्ट में टीम इंडिया के लिए युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और यशस्वी जयासवाल ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया. अब दूसरे मैच में भी टीम इंडिया के लिए कुछ खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं. Ricky Ponting On Yashasvi Jaiswal: रिकी पोंटिंग ने यशस्वी जायसवाल की सराहना की, ऋतुराज गायकवाड़ को टेस्ट क्रिकेट में खेलते देखना चाहते हैं पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान
बता दें कि दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है. कप्तान रोहित शर्मा ने पहले मैच के बाद इस बात को लेकर बड़ा संकेत दिया हैं. टेस्ट टीम में शामिल सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में दूसरे टेस्ट में इन दोनों ही खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
पहला टेस्ट जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि अच्छी शुरुआत करना बहुत अहम है, अब उस लय को दूसरे टेस्ट में भी बरकरार रखना हैं. कुछ नए खिलाड़ी और लोग हैं जिन्होंने ज्यादा टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, इसलिए अब उन खिलाड़ियों को मैदान पर लाने के बारे में है.
कप्तान रोहित शर्मा के इस बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में बड़े बदवाल देखने को मिल सकते हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और मुकेश कुमार के अलावा भारत के लिए दो टेस्ट मैच खेल चुके नवदीप सैनी को भी अगले टेस्ट में शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.
दूसरे टेस्ट में रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है और इन दोनों की जगह बाकी खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहित शर्मा अगले टेस्ट में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरते हैं.
टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, अजिंक्य रहाणे, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार.