IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम के उपर अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जी हां टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने वाले हनुमा विहारी के 111 रनों के शानदार शतक के बदौलत पहले 416 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा. उसके बाद अपनी पहली पारी की शुरुआत करने आए वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को मैदान पर टिकने का मौका भी नहीं दिया. हाल ये रहा कि मेजबान टीम दूसरे दिन ही मात्र 87 रन के स्कोर पर अपने 7 विकेट गवांकर संघर्ष करती हुई नजर आ रही है.
बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बनाए थे. पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज हनुमा विहारी (42) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (27) दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए तो टीम को पहला झटका पंत के रूप में लगा. पंत दूसरे दिन बिना कोई रन जोड़े कैरेबियाई कप्तान जेसन होल्डर का शिकार बनें. पंत के बाद मैदान पर आए ऑलराउंडर बल्लेबाज रविंद्र जडेजा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए और अपने 16 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर रखीम कोर्नवॉल का शिकार बनें.
रविंद्र जडेजा के बाद तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने हनुमा विहारी के साथ संभलकर खेलते हुए पारी को सुजबुझ के साथ आगे बढ़ाया. शर्मा ने 80 गेदों का सामना करते हुए सात चौके की मदद से 57 रनों की उम्दा अर्द्धशतकीय पारी खेली. इशांत शर्मा के बाद मैदान में अन्य कोई निचला क्रम का बल्लेबाज कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सका और भारतीय टीम 416 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हो गई. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: विराट कोहली और मयंक अग्रवाल का शानदार अर्द्धशतक, टीम ने पहले दिन बनाए 264/5
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम अपने पहली पारी में ही बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सामने टिकता हुआ नजर नहीं आया. हाल ये रहा कि टीम सात खिलाड़ी मात्र 87 रन के ही स्कोर पर पवेलियन लौट गए. टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज क्रैग ब्रैथवेट 10, जॉन कैम्पबेल ०, डैरेन ब्रावो 04, शमर ब्रुक्स ०, रोस्टन चेस ०, शिमरॉन हेटमेयर 34, कप्तान जेसन होल्डर 18 रन हैं. फिलहाल टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जहार हैमिल्टन 2 और ऑलराउंडर बल्लेबाज रखीम कार्नोवॉल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.
बात टीम इंडिया की गेंदबाजी की तो टीम के लिए स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने 9.1 ओवर के स्पेल में तीन मेडन ओवर डालते हुए मात्र 16 रन खर्च कर सर्वाधिक 6 सफलता प्राप्त की. बुमराह के अलावा एक मात्र दूसरी सफलता तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के हाथ लगी. शमी ने शिमरॉन हेटमेयर को अपना शिकार बनाया.