IND vs WI 2nd Test 2019: पहली पारी में अर्द्धशतक लगाने के बाद मयंक अग्रवाल ने पिच को लेकर दिया बड़ा बयान

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में फ्लॉप होने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में ही जमकर खेलते हुए जमैका के सबीना पार्क स्टेडियम में 55 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.

मयंक अग्रवाल (Photo Credits: Getty Images)

IND vs WI 2nd Test 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में फ्लॉप होने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दूसरे टेस्ट मैच के पहली पारी में ही जमकर खेलते हुए जमैका (Jamaica) के सबीना पार्क (Sabina Park) स्टेडियम में 55 रनों की शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली.

इस अर्द्धशतकीय पारी के बाद मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने कहा कि, ‘‘परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण थी. मुझे लगा कि पहले सत्र में गेंद थोड़ी ज्यादा मूव कर रही थी. केमार रोच और जेसन होल्डर ने अच्छी गेंदबाजी की. यह आसान नहीं था क्योंकि पिच में काफी नमी थी. ’’ यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd Test 2019: विराट कोहली और मयंक अग्रवाल का शानदार अर्द्धशतक, टीम ने पहले दिन बनाए 264/5

बता दें कि दूसरे टेस्ट मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने कल के दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए थे. टीम के लिए फिलहाल मैदान पर हनुमा विहारी नाबाद (42) और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नाबाद (27) रन बनाकर जमे हुए हैं.

टीम के लिए आउट होने वाले बल्लेबाज के एल राहुल ने (13), चेतेश्वर पुजारा ने (06), उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने (24), कप्तान विराट कोहली (76) और मयंक अग्रवाल (55) हैं. वहीं वेस्टइंडीज के लिए कल कप्तान जेसन होल्डर ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए.

Share Now

संबंधित खबरें

Nude Wedding Ceremony: 29 जोड़ों ने नग्न होकर रचाई शादी, आशीर्वाद देने बिना कपड़ों के पहुंचे मेहमान; जमैका की अनोखी शादी फिर चर्चा में

India-A Beat India-C, Duleep Trophy 2024 6th Match Day 4 Scorecard: इंडिया ए ने इंडिया सी को 132 रनों से रौंदा, रियान पराग और शाश्वत रावत ने मचाया कोहराम; यहां देखें चौथे दिन का स्कोरकार्ड

India-A vs India-C, Duleep Trophy 2024 6th Match Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल हुआ खत्म, इंडिया ए ने बनाई 333 रनों की बढ़त, रियान पराग और शाश्वत रावत ने जड़ा अर्धशतक; यहां देखें तीसरे दिन का स्कोरकार्ड

India-A vs India-C, Duleep Trophy 2024 6th Match Day 2 Stumps Scorecard: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, इंडिया सी ने बनाए 216 रन, अभिषेक पोरेल ने खेली 84 रनों की बेहतरीन पारी; यहां देखें दूसरे दिन का स्कोरकार्ड

\