IND vs WI 2nd ODI 2019: क्रिस गेल ने रचा इतिहास, एक ही दिन में दो बड़े रिकॉर्ड किए अपने नाम

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दुसरे मुकाबले में कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भारतीय टीम के खिलाफ अपनी पारी का 9वां रन लेते ही वेस्टइंडीज के लिए वनडे इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

क्रिस गेल (Photo Credits: Getty Images)

India vs West Indies 2nd ODI 2019: भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दुसरे मुकाबले में कैरेबियाई सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने भारतीय टीम के खिलाफ अपनी पारी का 9वां रन लेते ही वेस्टइंडीज के लिए वनडे इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. गेल से पहले यह उपलब्धि ब्रायन लारा (Brian Lara) के नाम थी. ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 299 मैचों की 289 पारियों में 10405 रन बनाए थे. वहीं गेल के नाम अब वेस्टइंडीज के लिए 300 वनडे मैचों की 293 पारियों में 10408 रन हो गए हैं.

इस रिकॉर्ड से पहले गेल ने आज एक और उपलब्धि अपने नाम के आगे जोड़ा. जी हां आज के मैच में फील्डिंग के दौरान मैदान पर कदम रखते ही क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए. इस मामले में भी क्रिस गेल ने ब्रायन लारा को पीछे छोड़ा. यह भी पढ़ें- IND vs WI 2nd ODI 2019: कोहली का शानदार शतक, भारत ने वेस्टइंडीज के सामने रखा 280 रन का लक्ष्य

बता दें कि ब्रायन लारा ने वेस्टइंडीज की टीम के लिए 299 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे. वहीं आज के मुकाबले में मैदान में उतरते ही क्रिस गेल वेस्टइंडीज के लिए 300 वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.

क्रिस गेल ने आज वेस्टइंडीज के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 24 गेदों में 1 चौके की मदद से 11 रनों की पारी खेली. गेल को भुवनेश्वर कुमार ने एलबीडबल्यू आउट किया.

Share Now

\