IND vs SL T20 Series: पहले ही टी20 मुकाबले में शिवम मावी ने रचा इतिहास, 7 साल बाद किये ये बड़ा कारनामा; बनाया अनोखा रिकॉर्ड

मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहले मुकाबले में टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने डेब्यू करते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला मंगलवार को मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 2 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया की तरफ से युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी (Shivam Mavi) ने डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में शिवम मावी ने कोहराम मचा दिया. शिवम मावी के लिए यह पल बेहद शानदार रहा. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज इस युवा गेंदबाज के आगे चल न सका. इसके साथ ही शिवम मावी ने इस मैच में एक दमदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी का जन्म उत्तर प्रदेश के नोएडा में हुआ था. श्रीलंका के खिलाफ मावि ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. इसी के साथ शिवम मावी ने एक खास उपलब्धि हासिल की. मावी टीम इंडिया के लिए डेब्यू मैच में 4 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए. Big Bash League 2022-23 Live Streaming in India: कब, कहां और कैसे देखें भारत में टी20 बिग बैश लीग मैच का सीधा प्रसारण, यहां जाने

शिवम मावी से पहले पूर्व दिग्गज गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करते हुए 21 रन देकर चार विकेट लिए थे. इसके बाद साल 2016 में बरिंदर सरन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करते हुए 10 रन देकर चार विकेट चटकाए थे.

अब साल 2016 के बाद यानी के 7 साल बाद शिवम मावी ने डेब्यू मैच में ये बड़ा करिश्मा कर दिखाया है. शिवम मावी कातिलाना गेंदबाजी में माहिर खिलाड़ी हैं. शिवम मावी चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदल देते हैं. वह टी20 क्रिकेट के बड़े महारथी हैं. साल 2018 में पृथ्वी शॉ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का शिवम मावी हिस्सा रहे हैं. इसके बाद शिवम मावी ने आईपीएल में उन्होंने केकेआर के लिए अपनी गेंदबाजी का जलवा बिखेरा है. आईपीएल 2023 ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में खरीदा है.

बता दें कि पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की, लेकिन एक छोर से लागातार विकेट भी गिर रहे थे. टीम इंडिया ने महज 46 के स्कोर तक अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए थे. हालांकि अंतिम के कुछ ओवरों में दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टीम को 162 रन तक पहुंचा दिया.

163 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम ने एक के बाद एक विकेट खोना शुरू कर दिया. अंतिम के 2 ओवर में श्रीलंका को 29 रनों की जरुरत थी और टीम ने 8 विकेट गवां दिए थे. श्रीलंका ने इस मैच में अच्छी फाइट की, लेकिन अपने टारगेट से 3 रन पीछे रह गई और टीम इंडिया ने यह मैच जीत लिया. दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मुकाबला 5 जनवरी को खेला जाएगा.

Share Now

\