मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) इस समय 1-1 से बराबरी पर है. पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 2 रन से जीता, वहीं दूसरे मैच में श्रीलंकाई टीम ने 16 रनों से बाजी मार ली. अब दोनों टीमों की निगाहें तीसरे और आखिरी मुकाबले पर हैं. जो टीम जीती वही सीरीज की ट्रॉफी भी अपने नाम करेगी. श्रीलंका के हाथों दूसरे मुकाबले में मिली हार के बाद टीम इंडिया आखिरी मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती हैं. खासकर एक बल्लेबाज का तो टीम से पत्ता कटना तय है.
सात जनवरी को खेले जाने वाले तीसरे टी20 मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव होना तो लगभग तय है. पिछले दो मैचों से पारी की शुरूआत कर रहे शुभमन गिल को इस मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है. इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में शुभमन गिल फ्लॉप रहे हैं. गिल जहां पहले मुकाबले में 7 रन बनाकर वापस लौट गए थे, वहीं दूसरे मैच में ये खिलाड़ी मात्र 5 रन पर पवेलियन लौट गया था. ऐसे में उनका बाहर बैठना तय लग रहा है. IND vs SL Dream11 Team Prediction, 3rd T20I 2023: भारत और श्रीलंका के बीच T20 की ट्रॉफी के लिए कल होगी काटें की टक्कर, यहां जाने कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह अगले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिल सकता है. इस सीरीज के दोनों मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ बाहर रहे थे और अब वो ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.
पिछले मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले दिग्गज बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी सस्ते में आउट हो गए थे. अब आखिरी मैच में वो भी एक शानदार पारी खेलना चाहेंगे. वहीं सबकी निगाहें एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव पर टिकी होंगी, जिन्होंने दूसरे टी20 में शानदार बल्लेबाजी की थी. इसके अलावा कप्तान हार्दिक पांड्या जैसा ताबड़तोड़ बल्लेबाज भी टीम के पास है. वहीं लोअर डाउन में दीपक हुड्डा भी होंगे. इसके अलावा बतौर ऑलराउंडर अक्षर पटेल होंगे, जिन्होंने पिछले मैच में बल्ले से टीम को लगभग मुकाबला जिता दिया था.
वहीं टीम इंडिया को युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से अच्छी गेंदबाजी की उम्मीद होगी. पिछले मैच में अर्शदीप सिंह 5 नो बॉल फेंक दी थीं. इसके अलावा पहले मैच के हीरो शिवम मावी और उमरान मलिक भी उनका साथ देंगे. जबकि युजवेंद्र चहल टीम के इकलौते स्पिनर के रूप में नजर आएंगे.
तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.