IND vs SL T20 Series: दूसरे मुकाबले में अक्षर पटेल ने खेली आतिशी पारी, तोड़ दिया एमएस धोनी और रविंद्र जड़ेजा का ये बड़ा रिकॉर्ड

गुरुवार को पुणे में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में टीम इंडिया की पारी एक समय सौ रन के भीतर ही सिमटती दिख रही थी लेकिन, आलराउंडर अक्षर पटेल ने सूर्यकुमार यादव के साथ मोर्चा संभालते हुए टीम को मुकाबले में वापस ला दिया. दोनों ने बेहतरीन बल्‍लेबाजी कर भारत को बड़े स्‍कोर के करीब पहुंचाया.

अक्षर पटेल (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच पुणे (Pune) में खेले गए दूसरे टी20 (T20) मुकाबले में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 16 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ श्रीलंका ने 1-1 से सीरीज बराबरी कर ली हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला गया. टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने बेहतरीन बैटिंग कर मेहमान टीम को चिंता में डाल दिया. आखिर में टीम इंडिया को जीत तो न दिला सके लेकिन, कई रिकॉर्ड अपने नाम जरूर कर लिए. टीम इंडिया के युवा आलराउंडर अक्षर पटेल ने मैदान पर आते ही श्रीलंका के गेंदबाजों के बढ़े हुए हौसले को पस्‍त कर दिया. अक्षर पटेल ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक जड़ा. IND vs SL 2nd T20 2023: मैच खत्म होने से पहले हार्दिक पंड्या ने मान ली थी हार, फैंस जमकर कर रहे ट्रोल

अक्षर टी20 में भारत के लिए संयुक्त रूप से चौथे सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. टीम इंडिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. साल 2007 में युवराज सिंह ने डरबन में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के आउट होने के बाद फैंस निराश हो गए लेकिन, अक्षर पटेल ने हार नहीं मानी. युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी के साथ मिलकर उन्‍होंने अपना संघर्ष जारी रखा. आउट होने से पहले अक्षर पटेल ने 31 गेंदों में 3 चौके और  6 छक्के की मदद से 65 रन की तूफानी पारी खेली. अक्षर की यह पारी टी20 में सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए भारत के लिए सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा के नाम था जिन्‍होंने, नाबाद 44 रन बनाए थे. विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए नाबाद 41 रन बनाए थे. इस मामले में चौथे नंबर पर पूर्व कप्‍तान एमएस धोनी ने जिन्‍होंने 38 रन बनाए थे.

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 206 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई. महज 57 रनों पर आधी टीम पवेलियन लौट गई. टीम इंडिया ने 20 ओवर में विकेट 8 खोकर 190 रन ही बना सकीं. टीम इंडिया की तरफ से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 65 रन बनाए.

Share Now

\