मुंबई: वनडे सीरीज (ODI series) में टीम इंडिया (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 2-1 से शिकस्त देकर वनडे सीरीज अपने नाम कर लिया. कल खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया. आखिरी वन डे में टीम इंडिया ने आधी से ज्यादा टीम बदल डाली और पांच नए खिलाड़ियों को डेब्यू करा दिया. भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 (T20) अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज रविवार को होगा. IND vs SL: सूर्यकुमार यादव ने डेब्यू वनडे सीरीज में बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पांचवें भारतीय बने
बता दें कि कोरोना महामारी की वजह से टी20 सीरीज के भी सारे मैच भी कोलंबो में ही खेले जाएंगे. इस टी20 सीरीज में एक तरफ है आईसीसी टी20 रैंकिंग्स में नंबर.2 पर मौजूद भारतीय क्रिकेट टीम, जबकि दूसरी तरफ होगी श्रीलंकाई टीम जो आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग्स में 10वें पायदान पर है.
टी20 सीरीज में रितुराज गायकवाड, देवदत्त पडिक्कल, वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है. बाकी भी कुछ खिलाड़ियों को टी20 में डेब्यू करना है. देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया उसी रणनीति पर चलती है, जिस पर वन डे सीरीज में चली थी, यानी सीरीज जीतने के बाद मौका. या फिर कप्तान शिखर धवन और कोच राहुल द्रविड़ कुछ दूसरी रणनीति पर विचार करते हैं.
यहां देखें इंडिया-श्रीलंका टी20 सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज को आप 25 जुलाई, 27 जुलाई और 29 जुलाई को सोनी टेन के चैनलों पर देख सकेंगे. इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप सोनी लिव पर देख सकेंगे.
टी20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला मैच : 25 जुलाई, रात 8 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
दूसरा मैच : 27 जुलाई, रात 8 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
तीसरा मैच : 29 जुलाई, रात 8 बजे (भारतीय समय के मुताबिक)
टीम इंडिया : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया