मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज (ODI Series) 18 जुलाई से शुरू होगी. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम की कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया हैं. टीम इंडिया को श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलनी है. 18 जुलाई को शिखर धवन जैसे ही टॉस के लिए उतरेंगे, वह एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. इस सीरीज के सभी मैच कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेले जाएंगे. Ind vs Sl 2021: टीम इंडिया से टक्कर लेने से पहले श्रीलंका को लगा झटका, ये खिलाड़ी हुआ चोटिल
बता दें कि पहले वनडे में श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरते ही शिखर धवन भारत की कप्तानी करने वाले सबसे उम्रदराज़ क्रिकेटर बन जाएंगे. धवन तब 35 साल 225 दिन के होंगे और वह मोहिंदर अमरनाथ का 34 साल, 37 दिन का 37 साल बार पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे.
धवन ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैं भारतीय टीम का कप्तान बना हूं. एक नेतृत्वकर्ता के रूप में मैं चाहता हूं कि सभी एकजुट और खुश रहें, यह सबसे महत्वपूर्ण चीज है. राहुल भाई के साथ मेरे रिश्ते बहुत अच्छे हैं. जब मैंने रणजी ट्रॉफी खेलना शुरू किया तो मैं उनके खिलाफ खेला और तभी से उन्हें जानता हूं. जब मैं भारत ए की ओर से खेला तो मैं कप्तान था और वह कोच थे इसलिए बातचीत होती थी. मुझे लगता है कि हम सभी एक साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
सबसे ज्यादा उम्र में कप्तानी करने वाले भारतीय खिलाड़ी
मोहिंदर अमरनाथ- 34 साल 37 दिन
सैयद किरमानी- 33 साल 353 दिन
अजीत वाडेकर- 33 साल 103 दिन
बता दें कि दूसरा और तीसरा वनडे 20 और 23 जुलाई को खेला जाएगा. तीनों ही मैच दोपहर 3 बजे से कोलंबो में खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के बाद 25 जुलाई को पहला टी20 खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा टी20 27 और 29 जुलाई को खेला जाएगा. टी20 सीरीज के सभी मैच रात 8 बजे शुरू होंगे.