
Indian Womens Under 19 National Cricket Team vs Sri Lanka Womens Under 19 National Cricket Team: आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप 2025 का 24वां मैच आज यानी 23 जनवरी को भारतीय महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका महिला अंडर-19 टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय ने 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाई. भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम इंडिया को 17 रन के स्कोर पर 2 लगातार झटके लगे. इसके बाद निकी प्रसाद ने गोंगाडी त्रिशा के साथ पारी को आगे बढ़ाने कोशिश की. लेकिन वे 48 के स्कोर पर 11 रन पर आउट हो गई.
यह भी पढें: Who is Umar Nazir Mir: कौन है उमर नजीर मीर? जिसने रणजी में रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को किया आउट
भारत की ओर से गोंगाडी त्रिशा ने सबसे ज्यादा 44 गेंदों में 49 रन बनाई. इसके अलावा भारत की ओर से और कोई भी दूसरी बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं बना सकी. मिथिला विनोद ने 16 रन और जोशीता वी जे ने 14 रन बनाई. वहीं श्रीलंका की ओर से प्रमुदी मेथसरा, लिमंसा थिलाकरथना और असेनी थलागुने ने 2-2 विकेट चटकाई. जबकि रश्मिका सेववंडी, चमोदी प्रबोदा और मनुडी नानायक्कारा को 1-1 विकेट मिला.
फिलहाल टीम इंडिया को टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज करने के लिए श्रीलंका को 118 रन से पहले रोकना होगा. दूसरी ओर, श्रीलंका को अगर ग्रुप ए में टॉप करना हैं तो उसे भारत को हर हाल में हराना होगा. दूसरी पारी में यह मैच रोमांचक होने की उम्मीद हैं.