विश्व कप 2019 (World Cup 2019) में आज भारत (India) का सामना श्रीलंका (Srilanka) से हो रहा है. लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में ये मैच खेला जा रहा है. अभी तक इस टूर्नामेंट में भारत ने शानदार फील्डिंग की है मगर इस मैच में कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने कन्फ्यूजन के चलते एक आसान कैच छोड़ दिया. दरअसल, कुसल परेरा गेंदबाज के सर के ऊपर से गेंद को निकालना चाहते थे लेकिन टाइमिंग सही न होने की वजह से बॉल हवा में चली गई.
कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या दोनों गेंद के नीचे आ गए थे. मगर हार्दिक ने कैच के लिए कॉल नहीं किया था और इसी वजह से कुलदीप अंतिम समय तक असमंजस में थे कि कैच उन्हें पकड़ना है या नहीं. अंत में कुलदीप के हाथों से गेंद छूट गई. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
YE KYA MAZAAK CHAL RAHA HAI!!??#INDvSL pic.twitter.com/JytrPOBtQ9
— Aalia 🇮🇳 (@ambiverthijabi) July 6, 2019
आपको बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. 17 ओवर्स तक श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 68 रन था. आज के मैच के लिए भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं. कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल को टीम में जगह मिली है. वहीं, मोहम्मद शमी को भी आराम दिया गया है और उनके स्थान पर रविंद्र जड़ेजा को टीम में लिया गया है.