शनिवार को भारत (India) श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ अपना वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का आखिरी लीग मुकाबला खेलने जा रहा है. लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में ये मैच खेला जाएगा. अगर भारत आज के मैच में जीत हासिल करता है तो अंक तालिका में भारत के 15 अंक हो जाएगे. इसके अलावा आज साउथ अफ्रीका भी ऑस्ट्रलिया से भिड़ेगा. दोनों मैचों के नतीजे सामने के बाद ये फैसला हो जाएगा कि भारत का सेमीफाइनल में किस टीम से सामना होगा.
आज के मैच से पहले आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के लिए एक खास वीडियो शेयर किया. वीडियो में धोनी के क्रिकेट करियर के कई महत्वपूर्ण पलों को दर्शाया गया है. साथ ही कई खिलाड़ी उनकी प्रशंसा करते हुए भी नजर आ रहे हैं. इस सूची में विराट कोहली, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर जैसे महान प्लयेर्स का नाम शुमार है. एक नजर डालिए इस वीडियो पर:-
🔹 A name that changed the face of Indian cricket
🔹 A name inspiring millions across the globe
🔹 A name with an undeniable legacy
MS Dhoni – not just a name! #CWC19 | #TeamIndia pic.twitter.com/cDbBk5ZHkN
— ICC (@ICC) July 6, 2019
आपको बता दें कि हाल ही में धोनी के क्रिकेट से संन्यास लेने की खबर भी सामने आई थी. बताया जा रहा था कि वह विश्व कप के बाद क्रिकेट से रिटायरमेंट ले सकते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई से बात करते हुए कहा था कि, "एम एस धोनी के बारे में आप कुछ नहीं कह सकते हैं. मगर वर्ल्ड कप के बाद उनका भारत के लिए खेलना मुश्किल है. धोनी ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ने का फैसला इतनी जल्दी ले लिया था. इसलिए वो कब संन्यास लेंगे, ये बताना काफी कठिन है."