IND vs SL, CWC 2019: एंजेलो मैथ्यूज का शानदार शतक, श्रीलंका ने भारत के सामने रखा 265 रन का लक्ष्य
एंजेलो मैथ्यूज (Photo Credits Getty Images)

IND vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 44वें मुकाबले में आज लीड्स (Leeds) के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Headingley Cricket Ground) में श्रीलंकाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत (India) के सामने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 265 रनों का लक्ष्य रखा है.

श्रीलंका के लिए आज टीम के दिग्गज बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज ने 128 गेदों का सामना करते हुए 10 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. मैथ्यूज के अलावा टीम के लिए आज कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 10, कुशल परेरा ने 18, अविश्का फर्नांडो ने 20, कुशल मेंडिस ने 03, लाहिरू थिरिमाने ने 53, धनंजय डी सिल्वा ने नाबाद 29, थिसारा परेरा ने 02 और इसुरु उदाना ने नाबाद 01 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- IND vs SL, ICC CWC 2019: धोनी ने विकेट के पीछे फिर दिखाया कमाल, लाजवाब स्टंपिंग कर कुसल मेंडिस को वापस भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

भारतीय टीम के लिए आज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 10 ओवरों के स्पेल में मात्र 37 रन खर्च करते हुए 3 विकेट झटके. बुमराह के अलावा हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 सफलताए प्राप्त की.