मुंबई: भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में में श्रीलंका ने भारत को 3 विकेट से हरा दिया. भारत ने 2-1 से वनडे सीरीज (ODI Series) अपने नाम कर लिया. श्रीलंका की तरफ से अविष्का फर्नांडो (Avishka Fernando) ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम की जीत दिलाई. अविष्का फर्नांडो 98 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली. Ind vs SL 3rd ODI: अच्छी शुरुआत के बाद टीम इंडिया की पारी ताश के पत्तों की तरह ढही, जीत के लिए श्रीलंका को दिया 226 रन का लक्ष्य
अविष्का फर्नांडो के अलावा भानुका राजपक्षे ने 56 गेंदों पर 14 चौके की मदद से 65 रन बनाए. मिनोड भानुका ने 7 रन बनाए. धनंजय डी सिल्वा 2 रन बनाकर चेतन सकारिया का शिकार हुए. चरित असलंका ने 24 रन बनाए. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका बिना खाता खोले राहुल चहर को अपना विकेट दे बैठे.
3rd ODI. It's all over! Sri Lanka by 3 wickets (DLS Method) https://t.co/zPrSzVNiQp #SLvIND
— BCCI (@BCCI) July 23, 2021
भारत की तरफ से राहुल चहर ने तीन विकेट झटके. इसके अलावा चेतन सकारिया ने 2 विकेट चटकाए. कृष्णप्पा गौतम और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला. पहला वनडे भारत ने 7 विकेट से जीता. दूसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया. भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने से चूक गई. हालांकि भारत ने सीरीज 2-1 से जीती.
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 43.1 ओवरों में 225 रन बनाकर सिमट गई. भारत की तरफ से पृथ्वी शॉ ने 49 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौका की मदद से 49 रन बनाए. पृथ्वी शॉ के अलावा टीम के लिए संजू सैमसन ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौका और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान शिखर धवन 13 और मनीष पांडे 11 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. हार्दिक पंड्या 19 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
भारत ने आखिरी 7 विकेट 68 रन पर गंवा दिए. कृष्णप्पा गौतम 2 रन और नीतीश राणा को 7 रन पर आउट हुए. श्रीलंका की तरफ से अकिला धनंजय और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा.