IND vs SL 2nd Test: दूसरे टेस्ट में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ नंबर 7 पर टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करेंगे. रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में 175 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ ही मैच में 9 विकेट भी चटकाए थे. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल का उतरना तय है.
मुंबई: टी20 सीरीज (T20 Series) में श्रीलंका (Sri Lanka) को क्लीन स्वीप करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की निगाहें टेस्ट सीरीज (Test Series) पर हैं. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने श्रीलंका को एक पारी और 222 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. 12 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. दूसरे टेस्ट से पहले टीम में कुछ बड़े बदलाव हो सकते है. ऐसे में पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं. IND vs SL Test Series: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- रविंद्र जडेजा चाहते थे कि मैं पारी समाप्ति की घोषणा करूं
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 12 मार्च से बेंगलुरू में खेला जाएगा. बेंगलुरू टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरूआत सकते हैं. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को रोहित शर्मा के साथ पहले टेस्ट में पारी की शुरूआत करने का मौका मिला था. लेकिन वे पूरी तरह से फ्लॉप रहे. ऐसे में शुभमन गिल को मौका मिल सकता हैं.
श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में आलराउंडर हनुमा विहारी को ही नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा जाएगा. हनुमा विहारी ने पहले टेस्ट में शानदार अर्धशतक जड़ा था. इन दिनों हनुमा विहारी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं. चार नंबर पर कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. विराट कोहली इस टेस्ट मैच में शतक लगाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक पूरा करना चाहेंगे.
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. पिछले मैच में पंत ने ताबड़तोड़ 97 गेंदों पर ही 96 रन ठोक डाले थे. युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नंबर 6 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. श्रेयस अय्यर मैदान के चारों ओर चौके और छक्कों की बरसात कर रन बटोरने में माहिर हैं. पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन थोड़ा सा अच्छा नहीं था लेकिन वो वापसी करने के लिए जाने जाते हैं.
दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका के खिलाफ नंबर 7 पर टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी करेंगे. रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में 175 रन की नाबाद पारी खेलने के साथ ही मैच में 9 विकेट भी चटकाए थे. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल का उतरना तय है. पहले टेस्ट में आर अश्विन ने शानदार प्रदर्शन किया था. वहीं जयंत यादव की जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी एक बार फिर टीम के दो तेज गेंदबाज होंगे.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी.