IND vs SL 2nd Test Day 1: दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन के पास इतिहार रचने का सुनहरा मौका, बना सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड

बता दें कि श्रीलंका खिलाफ खेले गए मोहाली टेस्ट में आर अश्विन ने दोनों पारियों में 6 विकेट झटके थे. इस दौरान पांचवां विकेट लेकर अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया हैं. टेस्ट में अब आर अश्विन 436 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा और आखिरी मैच आज से बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. मोहाली टेस्ट (Mohali Test) में टीम इंडिया ने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाने के बाद पारी और 222 रन के अंतर से जीत हासिल करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. IND vs SL 2nd Test Day 1: टीम इंडिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

बेंगलुरु में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अगर टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन 4 विकेट चटका लेते हैं, तो वो विकेटों के मामले में दुनिया के आठवें सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे. इस बार अश्विन के निशाने पर दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का 439 विकेटों का रिकॉर्ड है. 4 विकेट लेते ही अश्विन डेल स्टेन को पीछे छोड़ देंगे.

आर अश्विन के नाम 85 मैच की 160 पारियों में 436 विकेट दर्ज हो गए हैं. फिलहाल टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन दुनिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों की लिस्ट में नौवें नंबर पर हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन के नाम 93 टेस्ट की 171 पारियों में 439 विकेट हैं.

वहीं दूसरी तरफ आर अश्विन ने 85 टेस्ट मैचों की 160 पारियों में 436 विकेट झटकने के दौरान 7 बार एक मैच में 10 विकेट झटके हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लेने पर आर अश्विन इस रिकॉर्ड लिस्ट में अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे. टीम इंडिया की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा 10 विकेट हॉल करने वाले तीसरे खिलाड़ी पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह हैं. भज्जी ने 5 बार इस कारनामे को अंजाम दिया हैं.

बता दें कि श्रीलंका खिलाफ खेले गए मोहाली टेस्ट में आर अश्विन ने दोनों पारियों में 6 विकेट झटके थे. इस दौरान पांचवां विकेट लेकर अश्विन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में कपिल देव को पीछे छोड़ दिया हैं. टेस्ट में अब आर अश्विन 436 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस मामले में अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ पहले नंबर पर है.

Share Now

\