IND vs SL 3rd T20: आज होगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर
तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन चोट के कारण बाहर हो गए. आखिरी मुकाबले में ईशान किशन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है. फिलहाल टीम इंडिया तीन मैच की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच धर्मशाला (Dharmashala) में आज तीन टी20 मैचों की सीरीज (T20 Series) का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले ही शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है और टीम इंडिया की नजर क्लीन स्वीप पर है. हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ वनडे (ODI) और टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया. IND vs SL 3rd T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट
तीसरे और आखिरी मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन चोट के कारण बाहर हो गए. आखिरी मुकाबले में ईशान किशन की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया है. फिलहाल टीम इंडिया तीन मैच की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी टी20 मुकाबला आज खेला जाएगा. शनिवार को दूसरे मैच में 15 गेंदों पर 16 रन बनाने वाले किशन भारतीय पारी के दौरान चौथे ओवर में लाहिरू कुमारा के बाउंसर पर चोटिल हो गये थे. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर में चोट लगने के बाद तुरंत अपना हेलमेट उतारा जिसके बाद भारतीय चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उनकी जांच की.
हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच टी20 इंटरनेशनल में अबतक 24 बार आमने-सामने हुई है. इस दौरान टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल में श्रीलंका को अबतक 16 मुकाबलों में हराया है, वहीं श्रीलंका ने टीम इंडिया को 7 टी20 में मात दी है. इसके अलावा दोनों टीमों के 1 मैच ड्रा रहे हैं. भारत में दोनों के हुई 13 भिड़ंत में से 10 भारत के और 2 श्रीलंका के नाम रही है.
मैच 24
टीम इंडिया 16
श्रीलंका 07
ड्रा 01
टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 27 फरवरी को भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा. टॉस शाम 6:30 बजे होगा. टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.
संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान और जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका: पाथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), जेनिथ लियानागे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रमा, दुष्मांता चमीरा और लाहिरु कुमारा.