IND vs SL 2nd T20: दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया में हो सकते हैं बड़े बदलाव? इन खिलाड़ियों पर लटकी तलवार
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कल यानी 5 जनवरी को खेला जाएगा. टीम इंडिया को यहां दूसरे टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I Cricket) में श्रीलंका को हराकर तीन मैचों की सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी. सबकी निगाहें सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पावर प्ले में प्रदर्शन पर भी टिकी होंगी, जो तेजी से रन जुटाकर टीम में अपना दावा मजबूत करना चाहेंगे. पहले टी20 मैच में कई दिग्गज खिलाड़ियों ने बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था. ऐसे में दूसरे टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं.

शुभमन गिल को दिखाना होगा दम

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे, जिससे कि और मौके उनको मिले. वानखेड़े स्टेडियम में पहले मैच में टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रहने के बावजूद दो रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा. इस साल अक्टूबर में वनडे वर्ल्ड कप होना है और ऐसे में टी20 फॉरमेट प्राथमिकता नहीं है, लेकिन शुभमन गिल अपने पूर्ववर्ती खिलाड़ियों की गल्तियों को दोहराने से बचना चाहेंगे. Virat Kohli-Anushka Sharma: वनडे सीरीज से पहले बाबा नीब करौरी के समाधि स्थल पर पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, देखें तस्वीरें

शुभमन गिल का 96 टी20 मैच (अधिकांश आईपीएल और सैयद मुश्ताक अली में) खेलने के बावजूद करियर स्ट्राइक रेट 128.74 का है और अपने डेब्यू मैच में भी वह लय में बिल्कुल नजर नहीं आए. केकेआर के लिए बहुत बार पारी का आगाज करने वाले शुभमन गिल अब गुजरात टाइटंस के शीर्ष क्रम का अभिन्न हिस्सा हैं.

टीम इंडिया के पास टी20 फॉरमेट में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे बल्लेबाज मौकों का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ईशान किशन को सीरीज के तीनों मैच में पारी का आगाज करने का मौका मिलेगा और पावर प्ले में इनका शानदार प्रदर्शन बाद में आने वाले बल्लेबाजों को निडर होकर खेलने का आत्मविश्वास दे सकता है.

टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल इस समय बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिलने के बाद उनका मनोबल थोड़ा बहुत हिला है. युजवेंद्र चहल ने पहले मैच में दो ओवर में 26 रन दिए, जिसके बाद कप्तान ने उन्हें अपने कोटे के ओवर पूरे करने का मौका नहीं दिया. वहीं, संजू सैमसन का भी बल्ला पहले मुकाबले में नहीं चला ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में उन्हें आराम दिया जा सकता हैं. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में राहुल त्रिपाठी अपना डेब्यू कर सकते हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: हार्दिक पंड्या (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी.