IND vs SL 2nd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 महामुकाबला आज, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर
दासुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6: 30 बजे होगा और मुकाबला शाम 7: 00 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज धर्मशाला (Dharmshala) में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टी20 मुकाबला 62 रनों से जीता था. ऐसे में दूसरे टी20 मैच को जीतकर टीम इंडिया सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई ने टीम इंडिया ने लगातार 10 जीत दर्ज कीं हैं. टीम इंडिया इस समय बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है. IND vs SL 2nd T20: आज होगा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच महामुकाबला, हेड टू हेड आंकड़ों पर एक नजर
टीम इंडिया अगर धर्मशाला में जीत दर्ज करती हैं, तो यह रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की लगातार तीसरी टी20 सीरीज जीत जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया ने एक भी टी20 मुकाबला नहीं गंवाया है और लगातार 10 मैच में जीत दर्ज की है.
इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर-
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार हैं. टी20 में रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 289 रन बनाए. इस सीरीज में रोहित शर्मा के पास केएल राहुल, विराट कोहली और शिखर धवन तीनों का रिकॉर्ड तोड़ने का बढ़िया मौका हैं.
ईशान किशन
टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन वेस्ट इंडीज के खिलाफ अच्छे लय में नजर नहीं आए, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में धमाकेदार शुरुआत की, जिसमें 56 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रन बनाए. दूसरे टी20 मुकाबले में ईशान किशन पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले ईशान किशन कोहराम मचा सकते हैं.
युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल के लिए श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैच बहुत अहम साबित होने वाले हैं. युजवेंद्र चहल का श्रीलंका के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड भी बेहतरीन है और वह भारत के लिए सर्वाधिक विकेट चटकने वाले गेंदबाज हैं. चहल ने श्रीलंका के खिलाफ 8 टी20 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं.
दासुन शनाका के नेतृत्व में श्रीलंकाई टीम सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6: 30 बजे होगा और मुकाबला शाम 7: 00 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.