IND vs SL 2nd T20, Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें टीम इंडिया और श्रीलंका की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने शानदार 89 रन की पारी खेली जबकि मध्यक्रम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 28 गेंदों पर 57 रन जुटाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज (T20 Series) में जीत के साथ शुरुआत की है. टीम इंडिया ने लखनऊ (Lucknow) में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 62 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ यह 12वीं जीत है. टीम इंडिया पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों से अजेय है. इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड (New Zealand) और वेस्टइंडीज (West Indies) को तीन-तीन मैचों की सीरीज में करारी शिकस्त दी थी. IND vs SL T20 Series: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, इस मामले में विराट कोहली और मार्टिन गुप्टिल को पीछे छोड़ बने टी20 के नए किंग

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां रोहित शर्मा के हाथों में है. वहीं श्रीलंका की अगुवाई दासुन शनाका कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने  शानदार 89 रन की पारी खेली जबकि मध्यक्रम के युवा विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ 28 गेंदों पर 57 रन जुटाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली. वहीं श्रीलंका सीरीज में बराबरी करने के लिए अपना पूरा जोर लगाएगी. दासुन शनाका के नेतृत्‍व में श्रीलंकाई टीम सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगी. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 6: 30 बजे होगा और मुकाबला शाम 7: 00 बजे से खेला जाएगा.

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच 3 टी20 और 2 टेस्ट के मुकाबले खेले जाएंगे. टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज धर्मशाला में खेला जाएगा. जबकि तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 फरवरी को खेला जाएगा. जबकि पहला टेस्ट अब 4-8 मार्च को मोहाली में और दूसरा टेस्ट 12-16 मार्च को बेंगलुरु में खेला जाएगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.

Share Now

\