IND vs SL 1st Test Day 3: पांच विकेट चटकाते ही रवींद्र जडेजा ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, यहां पढ़ें पूरी खबर

टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी की. रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 10वीं बार एक पारी में 5 विकेट झटके का कमाल किया हैं. इसके अलावा आर अश्विन को 2 और मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी का ऐलान किया था.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन हैं. तीसरे दिन श्रीलंका की पूरी पारी महज 174 रनों पर सिमट गई. श्रीलंका अभी भी टीम इंडिया से 320 रन पीछे हैं. भारत ने फाॅलोऑन दे दिया हैं.  IND vs SL 1st Test Day 3: श्रीलंका को लगा तीसरा झटका, दिमुथ करुणारत्ने 27 रन बनाकर आउट

टीम इंडिया की तरफ से दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा ने घातक गेंदबाजी की. रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में 10वीं बार एक पारी में 5 विकेट झटके का कमाल किया हैं. इसके अलावा आर अश्विन को 2 और मोहम्मद शमी व जसप्रीत बुमराह को एक-एक विकेट मिला. बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में 8 विकेट पर 574 रन बनाकर पारी का ऐलान किया था.

बल्ले से धमाल से मचाते के बाद रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी भी कमाल की हैं. जडेजा ने 13 ओवर में 41 रन देकर 5 विकेट चटकाए. उनके टेस्ट करियर का ये 10वां फाइव हॉल है. इसी के साथ जडेजा 150 से अधिक रन बनाने के अलावा फाइव विकेट हॉल करने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. इसके पहले साल 1952 में वीनू माकड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 184 रन बनाने के साथ 196 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर श्रीलंका ने महज 66 रनों पर अपने छह विकेट गवां दिए. कल के नाबाद बल्लेबाज पाथुम निसंका और चरिथ असलंका ने भारतीय गेदबाजों को पहले एक घंटे जमकर परेशान किया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए शानदार 58 रन जोड़े. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी है. इस बीच टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी थी. रवींद्र जडेजा 228 गेंद पर 175 रन बनाकर नाबाद रहे.

Share Now

\