मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का ये 10वां टेस्ट मैच हैं. मोहाली टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 45 रन बनाकर आउट हुए. Virat Kohli 100th Test: विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के आउट होने की भविष्यवाणी एक शख्स ने पहले ही कर दी थी. विराट कोहली को श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ एम्बुलडेनिया ने पहली पारी में बोल्ड कर दिया. लेकिन हैरानी की बात ये है कि विराट कोहली के ऐसे आउट होने के बारे में पहले ही एक शख्स ने सोशल मीडिया पर पहले ही भविष्वाणी कर दी थी.
Kohli Won't score a 100 in his 100th test. Will score 45 (100) with 4 gorgeous cover drives and then Embuldeniya will knock his stumps over and he'll pretend to be shocked 😳😳 and will nod his head in disappointment
— shruti #100 (@Quick__Single) March 3, 2022
श्रुति नाम की एक यूजर ने रात 12:46 पर एक ट्वीट कर कहा था कि श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट कोहली शतक नहीं लगा पाएंगे और वो 100 गेंद खेलकर 45 रन बनाकर आउट हो जाएंगे. मैच के पहले दिन ठीक वैसा ही हुआ.
इस ट्वीट ने टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को भी हैरान कर दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के लिए किए गए इस ट्वीट को रिट्वीट किया है और इसी के साथ उन्होंने लिखा, 'वॉव'. सहवाग के अलावा और भी कई लोगों ने इस ट्वीट पर हैरानी जताई है.
Wow!!! https://t.co/zCABz7ReCQ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 4, 2022
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस मुकाबले में जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 80 रन थे, लेकिन इसके बाद विराट ने भारतीय बल्लेबाजी को संभाला. मोहाली टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 38 रन बनाते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं. विराट ने टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन पूरे कर लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा छूने वाले कोहली 6ठें खिलाड़ी बन गए हैं.
इस किर्तिमान को छूने वाले विराट कोहली दूसरे सबसे तेज भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं. किंग कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 8 हजारी बनने के लिए 169 पारियां खेली. भारत के लिए सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर है के नाम हैं, जिन्होंने 154 पारियों में 8000 टेस्ट रन जड़े थे. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 टेस्ट में 1049 रन जड़ें हैं. लेकिन अपने 100 वें टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली 45 रन बनाकर लसित एम्बुलडेनिया का शिकार हुए.