IND vs SL 1st Test Day 2: टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने ऋषभ पंत की तूफानी पारी को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. शरूआत में ऋषभ पंत ने समय लिया लेकिन फिर अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में ताबड़तोड़ 96 रन बनाए. ऋषभ पंत को सुरंगा लकमल ने आउट किया. इस दौरान ऋषभ पंत ने चार जबरदस्त छक्के बेहतरीन लगाए.

ऋषभ पंत (Photo Credits: Twitter/BCCI)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला टेस्ट मोहाली (Mohali) स्थित पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. भारतीय टीम इस मुकाबले में तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरी है. इस बीच टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ पहली पारी 8 विकेट पर 574 रन बनाकर घोषित कर दी. IND vs SL 1st Test Day 2: रविंद्र जडेजा ने बनाए नाबाद 175 रन, टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी 574/8 के स्कोर पर घोषित की

मोहाली टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने तूफानी खेली. ऋषभ पंत की इस पारी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया हैं. चोपड़ा ने कहा कि ऋषभ पंत ने क्रिकेट की खूबसूरती को शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है. हम सब उनके शतक का इंतजार कर रहे हैं लेकिन वो हमें उसका मौका ही नहीं दे रहे हैं. ये पांचवीं बार है जब वो शतक बनाने से चुके हैं. अगर मुझे कोई कहे कि उनकी ये पारी शतक से कम है तो ये गलत सही नहीं हैं. टीम इंडिया ने 175 रनों पर ही चार विकेट गंवा चुके थे. इसके बाद युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आकर पूरे मैच का रुख ही पलट दिया.

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. शरूआत में ऋषभ पंत ने समय लिया लेकिन फिर अपने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 97 गेंदों में ताबड़तोड़ 96 रन बनाए. ऋषभ पंत को सुरंगा लकमल ने आउट किया. इस दौरान ऋषभ पंत ने चार जबरदस्त छक्के बेहतरीन लगाए.

आकाश चोपड़ा से पहले टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी ऋषभ पंत की इस पारी की जमकर तारीफ की. गंभीर के मुताबिक पंत ने एक स्मार्ट क्रिकेट खेली. गंभीर ने पंत के इस पारी की तुलना एमएस धोनी के 2011 वर्ल्ड कप में खेली गई 91 रनों की पारी से की. गंभीर ने कहा कि ऋषभ पंत ने परिस्थितियों के हिसाब से बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम योगदान निभाया.

 

Share Now

संबंधित खबरें

\