IND vs SL 1st ODI: पहले वनडे में विराट कोहली रच सकते हैं नया कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर के इस खास रिकॉर्ड पर होगी नजर
विराट कोहली

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) का आगाज आज से हो रहा है. इस सीरीज का पहला मुकाबला आज गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया हैं. यह मैच टीम इंडिया के पू्र्व कप्तान विराट कोहली के लिए खास है. विराट पहले वनडे में नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. अगर ऐसा संभव हुआ तो वह सचिन तेंदुलकर के खास रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

इसके लिए विराट कोहली को शतक की दरकार है. मौजूदा समय में विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में हैं. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में शतकीय पारी खेली थी. सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर ने दो दशक से ज्यादा समय तक क्रिकेट में राज किया. सचिन के वनडे में जब शतकों की बात होती है तो उन्होंने अपने होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा 20 सेंचुरी लगाई हैं. विराट घरेलू मैदानों पर 19 शतक लगाकार दूसरे नंबर पर हैं. IND vs SL 1st ODI Live Score: तीन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर रही हैं दोनों टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

बता दें कि इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ 8 सेंचुरी लगाए थे. विराट कोहली भी मेहमान टीम के खिलाफ वनडे में 8 शतक जड़ चुके हैं. अगर विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ आज शतक लगाते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वैसे सचिन तेंदुलकर के किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं. वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक जड़े थे. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मैचों में विराट कोहली 9 शतक लगा चुके हैं.

अगर आज के मैच में विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़ देते हैं तो वह सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि किंग कोहली यह अनोखा कारनामा पहले मैच में कर पाते हैं या नहीं.