IND vs SCO, ICC T20 WC 2021 Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें भारत और स्कॉटलैंड की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

टीम इंडिया अगर ये मैच भी हार गई, तो टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. वहीं, स्कॉटलैंड सुपर-12 राउंड के अपने तीना मैचों गंवाकर अंतिम चार की रेस बाहर है. इस मैच में टॉस का बेहद अहम रोल रहने वाला है. टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला नामीबिया के साथ 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं. टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम इंडिया को पाकिस्तान (Pakistan) ने 10 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) से 8 विकेट से रौंदा था. वहीं, तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा हैं. आज टीम इंडिया अपने चौथे मैच में स्कॉटलैंड (Scotland) से भिड़ेगी. ये मुकाबले शाम साढ़े सात बजे से दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ICC T20 World Cup: रविचंद्रन अश्विन को उम्मीद, भारतीय टीम सेमीफइनल में बनाएगी जगह

बता दें कि इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कमान जहां किंग कोहली के हाथों में है. वहीं स्कॉलैंड की अगुवाई काइल कोएत्जर कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1/1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 हिंदी/ 1 एचडी हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 3, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 तमिल, 1 तेलुगु और 1 कन्‍नड़ पर होगा.

टीम इंडिया को अगर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी हैं तो टीम इंडिया को अब स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हराना होगा. दूसरी तरफ सात नवंबर को होने वाले मुकाबले में अफगानिस्तान को न्यूजीलैंड को हराना होगा. टीम इंडिया के लिए ये मैच आसान नहीं होने वाला है.

टीम इंडिया और स्कॉटलैंड की पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टक्कर होगी. टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचने की आस बरकरार रखने के लिए स्कटॉलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ आर अश्विन को मौका दिया था. अश्विन ने चार ओवर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए थे. इस मैच में भी टीम को अश्विन से फिर बेहतरीन गेंदबाजी की उम्मीद होगी.

टीम इंडिया अगर ये मैच भी हार गई, तो टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो जाएगी. वहीं, स्कॉटलैंड सुपर-12 राउंड के अपने तीना मैचों गंवाकर अंतिम चार की रेस बाहर है. इस मैच में टॉस का बेहद अहम रोल रहने वाला है. टीम इंडिया अपना  अगला मुकाबला नामीबिया के साथ 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.

Share Now

\