Ind Vs SA Test Series 2021-22: पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जहीर खान ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) के मैदान में खेला जा रहा है. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने भारतीय तेज गेंदबाजों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया हैं. जहीर खान के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम इस बार काफी शानदार प्रदर्शन कर सकती है. IND vs SA 1st Test: पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं कपिल देव का ये खास रिकॉर्ड

जहीर खान ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया के फास्ट बॉलर भी कोहराम मचा सकते हैं और ये टीम के लिए काफी अच्छी बात है. पिछले कुछ सालों से टीम इंडिया लगातार टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. चीजों को काफी आसान रखना होगा. जो अभी तक टीम करती आई है उसे बरकरार रखना जरूरी हैं. टीम अलग-अलग तरह की परिस्थितियों में काफी सफल रही है और अच्छी बात ये है कि टीम की गेंदबाजी लगातार उम्दा प्रदर्शन कर रही है. टीम इंडिया निश्चित तौर पर साउथ अफ्रीका के कंडीशंस का फायदा उठाएगी.

बता दें कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो बार उनके घर में हराया हैं और ये कारनामा करने वाली वो पहली एशियाई टीम बन गई हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में भी टीम का प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा हैं. टीम इंडिया की इस सफलता के पीछे उनके तेज गेंदबाजों का अहम योगदान हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर जैसे गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी की हैं.

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. इस बार टीम के पास ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है. इस सीरीज में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों के पास रिकॉर्ड बनाने का बढ़िया मौका है. इस समय टीम इंडिया के खिलाड़ी जबरजस्त फॉर्म में हैं. टीम इंडिया विराट कोहली की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने की कोशिश करेगी.