IND vs SA T20 Series: पहले टी20 मुकाबले में इन वजहों से हारी टीम इंडिया, इतिहास रचने से चूका भारत
डेविड मिलर (Photo Credits: Twitter/CSA)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले टी20 (T20) मुकाबले में धमाकेदार अंदाज में टीम इंडिया (Team India) को सात विकेट से हरा दिया. इस मुकाबले में टीम इंडिया की हार के दो बड़े कारण सामने आई हैं, जिनकी वजह से टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार की वजह से टीम इंडिया एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रस्सी वैन डेर डूसन (Rassie van der Dussen) ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 75 रन बनाए. IND vs SA 1st T20: दक्षिण अफ्रीका ने पहले टी20 में टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया, डेविड मिलर-रासी वान डेर डुसेन चमके

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मिडिल ओवर्स में बहुत ही निराशाजनक प्रदर्शन किया. उन्होंने मिडिल ओवर्स में जमकर रन लुटाए. टीम के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 43 रन दिए. वहीं, युवा तेज गेंदबाज आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन खर्च कर दिए. हर्षल पटेल को भी अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर पीटा और 4 ओवर में 43 रन दिए. इन गेंदबाजों के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर रन बटोरे.

पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत कप्तानी में बुरी तरह से फ्लॉप दिखाई दिए. वह गेंदबाजों का सही तरीके से उपयोग नहीं कर पाए. ऋषभ पंत ने आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनुभवी गेंदबाज युजवेंद्र चहल से महज दो ओवर ही करवाए. युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी. चहल के पास वह काबिलियत है कि वो किसी पिच पर अपनी टीम के लिए विकेट चटका सकें.

बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही लगातार 12 टी20 मुकाबलें जीते थे. अगर टीम इंडिया आज का मैच जीत जाती, तो वह सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन जाती, लेकिन ऋषभ पंत की कप्तानी में ये ख्बाव टूट गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया की तरफ से सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाना है. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा. साथ ही आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.