IND vs SA T20 Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार ने हासिल की खास उपलब्धि, इस मामले में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या को छोड़ा पीछे
Suryakumar Yadav (Photo Credit: X)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीसरा टी20 इंटरनेशनल (T20 International) गुरुवार को जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के न्यू वांडरर्स स्टेडियम (New Wanderers Stadium) में खेला गया था. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत अपने नाम की और सीरीज़ को 1-1 से ड्रॉ करवाया. T20I: इन विस्फोटक बल्लेबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में मचाया हैं कोहराम, बनाए सबसे तेजी से बनाए 2000 रन; यहां देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 मैचों के बाद वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टेस्ट, वनडे टी20 के लिए 3 अलग-अलग कप्तान होंगे. वहीं, इस दौरे का आगाज 10 दिसंबर को टी20 मैच के साथ होगा. इसके बाद दूसरा और तीसरा टी20 मुकाबला 12 और 14 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज के मुकाबले भारतीय समयनुसार रात 9:30 बजे शुरू होंगे. टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमें वनडे सीरीज में भिड़ेंगी.

टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी20 मुकाबले में तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के लिए सूर्यकुमार यादव को 'प्लेयर ऑफ द मैच' और 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन कर रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

दरअसल, सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस मामले में सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या समेत तमाम खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. सूर्यकुमार यादव ने 4 बार यह अवार्ड जीता है.

वहीं रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या ने दो-दो बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया है. स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 3 बार यह खिताब जीता है. टीम इंडिया के लिए टी20 में सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने का अवॉर्ड स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट कोहली ने 7 बार यह अवार्ड जीता है.

बता दें कि टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीसरे मुकाबले में 201 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतकीय पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 56 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए. इस पारी में सूर्यकुमार यादव ने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. टारगेट का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 95 रनों पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए दिग्गज गेंदबाज कुलदीप यादव ने 5 विकेट चटकाए.