IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कई बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं केएल राहुल
केएल राहुल (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत (India) पहुंच चकी है. सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है जबकि केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान चुना गया है. IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, यहां देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल ने हाल ही में समाप्त हुए आईपीएल 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. वह अपनी फॉर्म को प्रोटियाज गेंदबाजों के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला है, जिसमें उमरान मलिक जैसे दिग्गज गेंदबाज का नाम शामिल है.

ये बड़े रिकॉर्ड बना सकते हैं केएल राहुल:-

केएल राहुल ने अब तक 56 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान केएल राहुल ने 52 पारियों में 1,831 रन बनाए हैं. वह इस सीरीज में अपने 2 हजार रन भी पूरे कर सकते हैं. अगर केएल राहुल ने अगली तीन पारियों में 169 रन बना दिए तो सबसे तेज 2 हजार टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

केएल राहुल ने अब तक दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक ठोक चुके हैं. केएल राहुल टी20 में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. केएल राहुल के अलावा आठ बल्लेबाज दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगा चुके हैं.

केएल राहुल विश्व के दूसरे सबसे तेज 2 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं. बता दें सबसे तेज यह आंकड़ा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (52 पारी) ने छूआ है. उनके बाद विराट कोहली (56 पारी) हैं.

केएल राहुल ने भारत में खेलते हुए 26 मैचों की 25 पारी में 36.69 की औसत से 844 रन बनाए हैं. वह भारतीय जमीं पर खेलते हुए अपने 1 हजार रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन सकते हैं.