मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 9 जून से पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों (T20 Series) की सीरीज का आगाज होने जा रहा है. पिछले महीने बीसीसीआई (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था. इस सीरीज में कई अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है तो वहीं अनेक युवा चेहरों को 18 सदस्यीय टीम में मौका मिला है. टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई है. जबकि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को उपकप्तान बनाया गया है. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भी टी20 टीम में जगह दी गई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने Hardik Pandya को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया में रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े दिग्गजों को आराम दिया गया हैं. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं.
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2022 में जबरदस्त बल्लेबाजी की है. पहले टी20 मुकाबले में केएल के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. नंबर 3 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते दिखाई देंगे. वहीं, नंबर 4 पर दीपक हुड्डा का खेलना भी लगभग पक्का है. टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत नंबर 5 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
6वें नंबर पर हार्दिक पांड्या ऑलराउंडर और फिनिशर के रोल में नजर आएंगे. टीम के दूसरे ऑलराउंडर अक्षर पटेल हो सकते हैं, जो स्पिन के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. यूजवेंद्र चहल टीम के स्पेशलिस्ट स्पिन गेंदबाज की भूमिका में दिखाई देंगे. तेज गेंदबाजों का विभाग भुवनेश्वर कुमार के अलावा हर्षल पटेल और आवेश खान संभालते हुए नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाना है. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा. साथ ही आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन:-
केएल राहुल (कप्तान), ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान.