IND vs SA T20 Series: पहले मुकाबले में मिली हार के बाद टीम में होंगे बड़े बदलाव, इन दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती हैं. मैच से एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हरा दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम के सामने जीत के लिए 212 रनों का विशाल स्कोर रखा. जिसके जवाब में इस लक्ष्य को दक्षिण अफ्रीका ने 5 बॉल शेष रहते ही हासिल कर लिया. IND vs SA T20 Series: पहले टी20 मुकाबले में ऋषभ पंत के इस फैसले पर पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने निकाली भड़ास, कहीं यह बात
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाएगा. ऐसे में दूसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया अपने प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकती हैं. मैच से एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई हैं.
इन दिग्गजों की हो सकती है छुट्टी:-
आवेश खान
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. आवेश खान पहले मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. आवेश ने 4 ओवर में 8.80 की औसत से 35 रन दिए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. उनके इस खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट उन्हें अगले मैच में बाहर का रास्ता दिखा सकती है. उनकी जगह युवा खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है.
अक्षर पटेल
पहले टी20 मुकाबले में अक्षर पटेल ने 4 ओवरों में 40 रन देकर 1 विकेट लिया. अक्षर पटेल के इस खराब प्रदर्शन के चलते अगले मैच में उन्हें आराम दिया जा सकता हैं. अक्षर की जगह युवा खिलाड़ी रवि विश्नोई को टीम में शामिल किया जा सकता है.
भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पहले मुकाबले में काफी महंगे साबित हुए. भुवी ने 4 ओवरों में 10.80 की महंगी इकॉनमी रेट से 43 रन लुटाए. इस दौरान भुवी को सिर्फ 1 विकेट ही मिला. ऐसे में ऋषभ पंत उन्हें अगले मैच में आराम दे सकते हैं. दूसरे टी20 मुकाबले में भुवनेश्वर की जगह जम्मू-कश्मीर के युवा खिलाड़ी उमरान मलिक को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है.