मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेली जानी है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान पिछले महीने कर दिया गया है. टी20 सीरीज का आगाज 9 जून से होने वाला है और पांचवां और आखिरी मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है जबकि केएल राहुल (KL Rahul) को टीम का कप्तान चुना गया है. IND vs SA T20 Series: दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया रच सकती है अनोखा इतिहास, यहां पढ़ें पूरी खबर
आईपीएल 2022 के बाद टीम इंडिया अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलेगी. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया है. वहीं दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों को आराम दिया गया है.
हेड टु हेड रिकॉर्ड
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 15 टी20 मुकाबले आयोजित हुए हैं. जिसमें से टीम इंडिया ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. 6 मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों ने 4 मैच खेले, जिसमें से एक मैच भारत ने तो वहीं 3 मैच दक्षिण अफ्रीका की टीम जीती हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका में हुए 7 टी20 मैचों में से भारत ने 5 और दक्षिण अफ्रीका ने 2 मैच अपने नाम किए हैं. बाकी के 4 मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए हैं. जिसमें से टीम इंडिया 3 मैच जीती हैं, तो साउथ दक्षिण अफ्रीका ने महज एक मैच जीता हैं.
टीम इंडिया- 9 जीत
दक्षिण अफ्रीका- 6 जीत
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 12 जून को बाराबती स्टेडियम, कटक में खेला जाना है. वहीं, सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 जून को एसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम में होगा. 17 जून को चौथा मुकाबला सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन, राजकोट में खेला जाएगा. साथ ही आखिरी और पांचवा टी20 मुकाबला 19 जून को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में खेला जाएगा. यह सारे मुकाबले शाम 7 बजे से शुरू होंगे.
टीम इंडिया: लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हूडा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.